image: Roorkee husband wife fraud with shopkeeper

उत्तराखंड: पति-पत्नी बने ‘बंटी और बबली’, दुकानदार को ठगा, दूसरी बार पकड़ में आ गए

Roorkee husband wife fraud 'बंटी और बबली' फिल्म की तरह पति-पत्नी ने दुकानदार से की ठगी, ऐसे पकड़ में आए दोनों
Jul 6 2023 4:33PM, Writer:कोमल नेगी

रुड़की में एक दंपती ने फिल्म ''बंटी और बबली'' के जैसे ही एक दुकानदार को ठग लिया।

Roorkee husband wife fraud with shopkeeper

दोनों दोबारा ठगी करने के इरादे से आए मगर दंपती को दुकानदार ने पहचान कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दंपती से पूछताछ कर रही है। दरअसल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गणेशपुर विहार निवासी पीड़ित नितिन सिंह चौहान की रेडीमेट कपड़ों की दुकान है। दुकान के बाहर ही उन्होंने फल और सब्जी बेचने का काम कर रखा है। करीब एक सप्ताह पूर्व एक युवक उनकी दुकान पर टी-शर्ट खरीदने आया था। उसकी पत्नी दुकान के बाहर खड़ी थी। युवक ने दो सौ रुपये वाली एक एक टीशर्ट पसंद की। उसने दुकानदार को दो हजार का नोट दिया। इस बीच उसने टीशर्ट महंगी होने की बात कही तो दुकानदार ने 180 रुपये काटकर उसे टीशर्ट दे दी लेकिन बाद में उसने टीशर्ट और दुकानदार द्वारा दिए गए पैसे भी वापस कर दिए। दुकानदार ने टीशर्ट लेकर दो हजार का नोट वापस कर दिया। इसी बीच युवक ने उनका ध्यान भटकाकर गल्ले से दो हजार का नोट और टीशर्ट चोरी कर ली और फरार हो गया। आगे पढ़िए

कुछ देर बाद दुकानदार ने गल्ला देखा तो रुपये और टीशर्ट भी गायब थी। बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर उनकी सब्जी की दुकान पर एक महिला ने एक किलो आम खरीदे और पांच सौ का नोट दिया। दुकानदार ने 25 रुपये काटकर और रुपये वापस कर दिए। इस पर महिला ने आम महंगे होने की बात कहते हुए आम वापस लेने और पांच सौ का नोट वापस मांगा। तभी सड़क के दूसरे छोर पर उसी युवक ने महिला को आवाज लगाई। दुकानदार ने युवक को देख पहचान लिया और युवक को पकड़ लिया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई। कोतवाली प्रभारी बीएल भारती ने बताया कि दोनों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home