image: Tomato rate Rs 200 per kg in Uttarakhand

उत्तराखंड में टमाटर ने लगाया दोहरा शतक, 200 रुपये के पार पहुंचे दाम

आम लोगों ने तो टमाटर का तड़का लगाना छोड़ ही दिया है। सब्जियां महंगी होने से होटलों और ढाबों के संचालक भी परेशान हैं।
Jul 7 2023 2:57PM, Writer:कोमल नेगी

पहले प्याज रुलाया करता था, लेकिन अब टमाटर भी तेवर दिखाने लगा है। मैदानी इलाकों में टमाटर सौ से 140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है तो वहीं उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।

Tomato rate Rs 200 per kg in Uttarakhand

हफ्तेभर पहले उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय की मंडी में टमाटर के दाम सौ रुपये पार हो गए थे, अब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टमाटर के दाम ने दोहरा शतक मारा है। गंगोत्री धाम में टमाटर की एक क्रेट 2500 रुपये से अधिक की बिक रही है। आम लोगों ने तो टमाटर का तड़का लगाना छोड़ ही दिया है, होटलों और ढाबों के संचालक भी परेशान हैं। उधर राजधानी में टमाटर के दाम में काफी गिरावट आई है। गुरुवार को देहरादून में थोक दाम में टमाटर 50 रुपये प्रति किलो के भाव बिका, जबकि फुटकर में 80 से 90 रुपये किलो के हिसाब से बिक्री हुई। राजधानी में टमाटर के तेवर नरम पड़े हैं, हालांकि अन्य सब्जियों के दाम अब भी आसमान छू रहे हैं।

uttarakhand vegetable rate list

फूल गोभी, पत्तागोभी से लेकर भिंडी जैसी सब्जियों के दाम तेजी से बढ़े हैं। पत्ता गोभी का दाम 30-40 रुपये प्रति किलो से 70 रुपये प्रति किलो हो गया है। जबकि फूलगोभी भी 30 रुपये किलो के बजाय 50 से 60 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही है। प्रोडक्शन में कमी आने से टमाटर की आवक भी कम हुई है। दो-तीन महीने पहले टमाटर की कीमतें काफी गिर गई थीं, तब किसानों ने टमाटर की पैदावार कम कर दी। बारिश से टमाटर की फसल बर्बाद हो गई। पैदावार कम हुई तो टमाटर की कीमतों में तेजी से उछाल आया। देहरादून में अभी चकराता, त्यूणी और थत्यूड़ समेत हिमाचल के कुछ हिस्सों से टमाटर की सप्लाई हो रही है। माना जा रहा है कि 15 जुलाई के बाद टमाटर के दाम में कमी आएगी। कर्नाटक से इसी महीने टमाटर की सप्लाई शुरू होने वाली है, जिससे टमाटर के रेट सामान्य होने की उम्मीद है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home