उत्तराखंड के इन चार काउंटर में मिल रहा है बेहद सस्ता टमाटर, आप भी चले आईए
मंडी समिति ने स्टॉल लगाकर टमाटर के दाम नियंत्रित करने की कोशिश शुरू कर दी है। इसके लिए जगह-जगह काउंटर लगाकर सस्ते टमाटर उपलब्ध कराए जाएंगे।
Jul 9 2023 9:20AM, Writer:कोमल नेगी
टमाटर के बढ़ते दामों ने रसोई का स्वाद और घर का बजट दोनों बिगाड़ दिया है। टमाटर के रेट बढ़ने के साथ ही दूसरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं।
Uttarakhand cheap tomato in four counter
गंगोत्री-यमुनोत्री में टमाटर हर रिकॉर्ड तोड़ 200 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है। इस बीच राजधानी देहरादून में लोगों को आज से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। यहां मंडी में आज से चार दुकानों पर सस्ते टमाटर के काउंटर लगाए जाएंगे। ऋषिकेश और रुड़की में भी मंडी में काउंटर लगाकर सस्ता टमाटर उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आठ जुलाई को लगने वाले चार काउंटर पर टमाटर के दाम 50 से 70 रुपये प्रति किलो तय किए गए हैं। लोग काउंटर पर सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक टमाटर खरीद सकते हैं।
उत्तराखंड कृषि विपणन बोर्ड के प्रबंध निदेशक आशीष भटगईं ने बताया, टमाटर के बढ़ते रेट को देखते हुए प्रदेशभर की सभी मंडी समितियों को अपने स्तर पर अलग से काउंटर लगाकर सस्ते दर पर टमाटर बेचने को कहा गया है। मंडी समितियां अपने यहां मंडी परिसर में काउंटर लगाकर ग्राहकों को टमाटर उपलब्ध करा सकती हैं। इस तरह निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज से सस्ता टमाटर मिलना शुरू हो जाएगा। काउंटर पर मिलने वाले टमाटर के दाम उसकी गुणवत्ता पर तय किए गए हैं। इस तरह मंडी समिति ने स्टॉल लगाकर टमाटर के दाम नियंत्रित करने की कोशिश शुरू कर दी है। यहां एक उपभोक्ता अधिकतम दो किलो टमाटर ही खरीद सकता है। बता दें कि बरसात शुरू होते ही स्थानीय टमाटर की फसल खत्म हो गई थी। ऐसे में बाहरी राज्यों से आने वाले टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। टमाटर के अलावा दूसरी सब्जियों के दाम भी दोगुने हुए हैं।