image: Mussoorie to Dehradun View

बारिश थमते ही मसूरी से दिखा देहरादून का खूबसूरत नजारा, हर कोई बस निहारता रह गया

शुक्रवार को जब बारिश थमी तो मसूरी से दून घाटी का ऐसा मनमोहक नजारा दिखा, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए।
Jul 9 2023 9:25AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

पहाड़ों की रानी मसूरी को कुदरत ने अपनी अनमोल नेमतों से नवाजा है।

Mussoorie to Dehradun View

यहां की हरी-भरी वादियां किसी को भी बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। बीते दो हफ्ते से यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है, लेकिन शुक्रवार को जब बारिश थमी तो मसूरी से दून घाटी का ऐसा मनमोहक नजारा दिखा, जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए। आसमान साफ होते ही ऐसा लगा मानों दून घाटी सितारों से चमक उठी हो। मसूरी से दून घाटी का यह दृश्य हर किसी को अपनी और आकर्षित कर रहा था। हर कोई इस अद्भुत नजारे को देखता ही रह गया।

बारिश थमने के बाद मालरोड पर घूमने निकले पर्यटक देर तक मसूरी की पहाड़ियों से देहरादून का विहंगम नजारा निहारते रहे। चलते-चलते मौसम का हाल भी जान लेते हैं। प्रदेश में आज भी भारी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। 8 जुलाई को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अगले तीन दिनों तक लोगों को सावधान रहना होगा, क्योंकि बारिश का दौर थमेगा नहीं। इस दौरान भूस्खलन की वजह से सड़कें बंद हो सकती हैं। आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं। यात्रियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home