image: Uttarakhand Weather Update 10 July

उत्तराखंड के 8 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जिलाधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

Uttarakhand Weather Update अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा गया है कि वो अपना मोबाइल फोन ऑफ न करें। आपदा की सूचना जल्द से जल्द हेल्पलाइन नंबर पर दें।
Jul 10 2023 2:59PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा। आज प्रदेश के तीन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है।

Uttarakhand Weather Update 10 July

इन जिलों में उत्तरकाशी, देहरादून और टिहरी जिले शामिल हैं। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यहां आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को सर्तक रहने को कहा गया है। 12 जुलाई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान राज्य के चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी वर्षा हो सकती है। बिजली चमकने के साथ तेज बारिश के कई दौर हो सकते हैं। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जिलाधिकारी चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर को अपने जनपदों में अलर्ट रहने और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आगे पढ़िए

अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा गया है कि वो अपना मोबाइल फोन ऑफ न करें। बरसाती, छाता, टॉर्च, हेलमेट और जरूरी उपकरण सामग्री अपने वाहनों में साथ रखें। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जाने की अनुमित न देने को कहा गया है। सारे विभागीय और नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र में बने रहेंगे। राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मियों को भी अपने क्षेत्र में तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी तरह की आपदा की सूचना के लिए अधिकारियों को दिए गए फोन नंबर 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316 व टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर सूचित करने को कहा गया है। 12 जुलाई तक मौसम यूं ही मुश्किलें बढ़ाता रहेगा, इसलिए जितना संभव हो पहाड़ की यात्रा से बचें, सुरक्षित जगहों पर रहें। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Update पढ़ते रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home