उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, हादसों में 8 की मौत, 27 लोग घायल
मंगलवार को खराब मौसम के चलते हुए 3 हादसों में 8 लोगों की जान चली गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।
Jul 12 2023 3:58PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में आसमानी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। कई जगह हादसे भी हुए हैं।
Mishappenings in Uttarakhand due to heavy rainfall
मंगलवार को खराब मौसम के चलते हुए 3 हादसों में 8 लोगों की जान चली गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। खराब मौसम से न सिर्फ सड़क परिवहन प्रभावित हुआ है, बल्कि रेल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। सबसे पहले हादसों के बारे में बताते हैं। पहला मामला उत्तरकाशी का है, जहां गंगोत्री हाईवे में गंगनानी के पास मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के तीन वाहन मलबे की चपेट में आ गए। घटना के वक्त वाहनों में 31 लोग सवार थे, जिनमें से महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 23 लोग घायल हुए। इसी तरह कालसी में हरिपुर कोटी-इच्छाड़ी मोटर मार्ग पर भी बड़ा हादसा हुआ है। यहां लोडर पर बोल्डर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। तीसरी घटना रुद्रप्रयाग की है, यहां ऊखीमठ में फाटा के पास पत्थर गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
प्रदेश में लगातार जारी बारिश से मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इसकी वजह से यातायात सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। बीते दिन देहरादून-हरिद्वार के बीच रेलवे ट्रैक पर मलबा आने से ट्रैफिक बाधित रहा। यहां ओएचई पुल टूटने से 29 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा। तमाम यात्रियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। मंगलवार सुबह 7 बजे देहरादून-हरिद्वार के बीच रेलवे ट्रैक पर मलबा आ गया। उस वक्त वंदे भारत एक्सप्रेस दून से निकल चुकी थी, लेकिन ट्रेन को रायवाला स्टेशन पर रोक दिया गया। इसके साथ ही उज्जैनी एक्सप्रेस को मोतीचूर और सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को डोईवाला में रोका गया। बाद में वंदे भारत एक्सप्रेस को वापस लौटा दिया गया। जो ट्रेनें दून तक आने वाली थीं, वो भी हरिद्वार तक आईं और वहीं से वापस लौट गईं। इससे दून के यात्रियों को बस-टैक्सी लेकर दून आना पड़ा। रात 8 बजे तक ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू करा दी गई। ट्रेन सेवा बाधित रहने से यात्री दिनभर परेशान रहे।