image: Anneki Hetampur bridge in danger in Haridwar

कोटद्वार के बाद हरिद्वार: बैठ गया 40 हजार की आबादी को जोड़ने वाला पुल, देखिए वीडियो

हरिद्वार में 40000 की आबादी को जोड़ने वाला आन्नेकी हेतमपुर पुल भी बैठ गया।
Jul 13 2023 1:21PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में भारी बारिश और अवैध खनन की वजह से पुलों के टूटने और बैठने का सिलसिला लगातार जारी है। थोड़ी देर पहले कोटद्वार से खबर आई थी कि वहां मालन नदी पर बना पुल बह गया। इससे 50,000 की आबादी प्रभावित होगी है।

Haridwar Anneki Hetampur bridge in danger

अब एक खबर के मुताबिक हरिद्वार से एक बड़ी खबर आ रही है। इसका वीडियो भी जारी किया गया है। यहां भी बारिश और अवैध खनन लोगों पर आफत बनकर टूट पड़ी। आज लगभग 40000 की आबादी को जोड़ने वाला आन्नेकी हेतमपुर पुल भी बैठ गया। इससे सिडकुल रोशनाबाद कचहरी आदि जगह जाने वाले लोगों का संपर्क कट गया है। उत्तराखंड में फूलों के टूटने और गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। अवैध खनन की वजह से यह पुल पहले ही कमजोर हो चुके थे और इस बार की बारिश ने बाकी की रही सही कसर पूरी कर दी। देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home