image: Tehri Garhwal Anita Chauhan Passed 3rd Govt Exam

गढ़वाल की अनीता ने पास की तीन सरकारी परीक्षाएं, ड्राइवर पिता का सिर गर्व से ऊंचा हुआ

टिहरी गढ़वाल की अनीता चौहान ने क्लियर की 3 सरकारी परीक्षाएं, मां ने पशुपालन कर कोचिंग के लिए भेजा था देहरादून
Jul 14 2023 9:10AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, ज़माना हम से है, हम ज़माने से नहीं
इन पंक्तियों का सही मतलब बताया है टिहरी गढ़वाल की अनीता चौहान ने।

Anita Chauhan Passed 3rd Govt Exam

जहां युवा घण्टों घण्टों पढ़कर भी सरकारी नौकरी नहीं निकाल पाते हैं, वहीं टिहरी गढ़वाल की अनीता चौहान ने यह साबित कर दिया है कि बुलंद हौसले हों तो क्या कुछ मुमकिन नहीं है। अनीता चौहान ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन तीन सरकारी परीक्षाएं क्लियर की हैं।उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा कुछ दिन पूर्व घोषित किये गये पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा के परिणामों में जहां राज्य के कई युवाओं ने सफलता हासिल की। आगे पढ़िए

Tehri Garhwal Anita Chauhan success story

अपनी मेहनत एवं लगन से अनीता ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन सरकारी नौकरी की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं। आपको बता दें कि अनीता के पिता राजेंद्र चौहान गाड़ी चालक का कार्य करते हैं वही उनकी माता एक गृहिणी हैं। अनीता की प्रारंभिक शिक्षा जीआईसी इंटर कॉलेज गजा टिहरी गढ़वाल से तथा इसके पश्चात श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूर्ण की है। उन्होंने बताया कि वह एक सामान्य परिवार से आती हैं।उनकी माता ने पशुपालन करके उन्हें कोचिंग के लिए देहरादून भेजा। वह प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी। अनीता का कहना है कि उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home