सिर्फ 6 हजार रुपये का धांसू स्मार्टफोन.. सैमसंग, ऐप्पल को भी पीछे छोड़ दिया...
Jun 8 2017 1:57PM, Writer:मीत
आपके सामने शाओमी ने बेस्ट सेल फोन डील्स पेश है। शाओमी ने जबसे रेडमी 4 A लॉन्च किया है, तबसे ये स्मार्टफोन दुनिया में बिक्री का कहर रिकॉर्ड अपने नाम करता जा रहा है । कभी 4 मिनट की फ्लैश सेल में ही 4.5 लाख की तादाद में मोबाइल बिक जाते हैं। कभी 5 मिनट में इस कंपनी के पास स्टॉक खत्म हो जाता है। आखिर इस स्मार्टफोन में ऐसी क्या खास बात है ? इस बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल शाओमी ने सिर्फ 5,999 रुपये में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च कर डाला है, जिसके लुक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन लाजवाब हैं। अगर इस फोन की बात करें तो इसमें केवल फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है। बाकी फीचर्स ऐसे हैं कि सैमसंग और ऐप्पल जैसी कंपनियां भी पानी मांगती नजर आएंगी। इसकी बॉडी को पॉलिकार्बोनेट से तैयार किया गया है। इस वजह से ये बॉडी मेटल लुक देती है। कम कीमत में इतना बेहतरीन Smartphone आपको कहीं नहीं मिलने वाला।
इस Smartphone को आप ऐमजॉन इंडिया और Mi.com से खरीद सकते हैं। फिलहाल तो स्टॉक खत्म चल रहा है लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी अगली सेल 30 मार्च से शुरू होगी। Redmi 4A ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर बेस्ड कंपनी के अपने यूजर इंटरफेस MIUI8 पर रन करता है। इसके अलावा इस Smartphone में 5 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इसके अलावा इस Smartphone में 1.4GHz का क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर फिट किया गया है। इसके अलावा इस Smartphone में अड्रीनो 708 जीपीयू दिया गया है। अब बात इस Smartphone की रैम की कर लेते हैं। इस Smartphone में 2 जीबी रैम फिट की गई है। अब बात मेमरी की भी कर लेते हैं। बताया जा रहा है कि इस Smartphone की इंटरनल मेमरी 16 जीबी है। इसके अलावा आप इस Smartphone की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 128 जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
अब बात कैमरा की कर लेते हैं। बताया जा रहा है कि इस Smartphone में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। इस कैमरा की खास बात ये है कि इसमें PDAF, 5 लेंस सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस कैमरा में f/2.2 अपर्चर और एक LED फ्लैश फिट की गई है। 6 हजार रुपये में आपको इससे बेस्ट स्मार्टफोन नहीं मिल सकता। अब बात इस रेडमी 4A के फ्रंट कैमरा की कर लेते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पॉलिकार्बोनेट बॉडी वाले शाओमी रेडमी 4A में हाइब्रिड ड्यूअल सिम स्लॉट फिट किया गया है। अब बात कनेक्टिविटी की भी कर लेते हैं। इसमें 4G VoLTE, जीपीएस, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट और ब्लूटूथ दिया गया है। बैटरी के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन बेहद खास है। इस Smartphone में 3030 mAh बैटरी दी गई है। ये बैटरी फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है। कुल मिलाकर कहें तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेहतरीन और शानदार है।