उत्तराखंड कांवड़ यात्रा 2023: अलग अलग हादसों में 5 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
Uttarakhand Kanwar Yatra 2023 रुड़की में डाक कांवड़ की भागम भाग में पांच लोगों की मौत, अलग-अलग हादसों में 50 से अधिक घायल
Jul 17 2023 6:00PM, Writer:कोमल नेगी
हरिद्वार में कल सावन का आखिरी कांवड़ मेला था और कल पूरे हरिद्वार में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। पूरा हरिद्वार पैक पड़ा हुआ था।
Uttarakhand kanwar yatra 2023 Death Toll
डाक कांवड़ की भागमभाग में अलग-अलग हादसों में पांच कांवड़िये की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया। हरिद्वार में कांवड़ियों की इतनी भीड़ थी कि रातभर जाम लगता रहा। हादसों का कारण भीड़भाड़ और तेज वाहन बने। अलग-अलग हुए हादसों में पांच कांवड़ियों की मौत हो गई। जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में भर्ती कराकर उपचार दिलाया। डाक कांवड़ लेने गए अमित निवासी दिल्ली, चेतन निवासी नोएडा, हनी निवासी सहारनपुर, हरिराम निवासी दिल्ली और मोहित निवासी कुरुक्षेत्र की हादसों में मौत हो चुकी है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। साथ ही सभी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।