image: dehradun manipur girl live in relationship case

देहरादून: लिव इन में रह रही थी मणिपुर की लड़की, पार्टनर ने बनाया गर्भवती

Dehradun Live in Relationship फरवरी में जब युवती ने एक बेटी को जन्म दिया तो आरोपी उससे दूरियां बनाने लगा। युवती ने समझाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई।
Jul 18 2023 8:58AM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून में मणिपुर की एक युवती संग प्यार के नाम पर बड़ा धोखा हो गया। यहां कोचिंग सेंटर में पढ़ने आई युवती को साथ में पढ़ने वाले युवक से प्यार हो गया।

Dehradun manipur girl live in relationship case

थोड़े वक्त बाद दोनों ने साथ में रहने का फैसला कर लिया। युवक और युवती लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे थे, लेकिन लड़का दगाबाज निकला। फरवरी में जब युवती ने एक बेटी को जन्म दिया तो आरोपी उससे दूरियां बनाने लगा। युवती ने समझाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई। अब पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के साथ उसकी मां और बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वो मूलरूप से मणिपुर की रहने वाली है। परिवार ने उसे कोचिंग के लिए देहरादून भेजा था।

Dehradun Live in Relationship case

यहां उसके साथ पढ़ने वाले एक युवक से उसकी अच्छी दोस्ती हो गई। बाद में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं तो उन्होंने लिवइन रिलेशनशिप मे रहने का फैसला कर लिया। इस दौरान युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जिससे वो गर्भवती हो गई। फरवरी में पीड़ित ने एक बच्ची को जन्म दिया, तब युवक ने उससे बात करना बंद कर दिया। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसके संग मारपीट की। पीड़ित इस बात की शिकायत लेकर युवक की मां और बहन के पास पहुंची तो उन्होंने भी उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया। गाली-गलौच और मारपीट भी की। अब पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी है। प्रेमनगर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home