image: Afghani tomato to import in Dehradun vegetable market

अब देहरादून में आएगा अफगानी टमाटर, सस्ता होगा रेट, लोगों को मिलेगी राहत

Dehradun afghani tomato देहरादून मंडी समिति अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने की तैयारी कर रही है। आम लोगों को राहत देने के लिए ये अच्छा कदम हो सकता है।
Jul 19 2023 10:02AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून में टमाटर के दामों पर कंट्रोल करने के लिए एक नया प्लान तैयार हो रहा है।

Afghani tomato to import in Dehradun

देहरादून मंडी समिति अब अफगानिस्तान से टमाटर लाने पर विचार कर रही है। इस वक्त देश के कई राज्यों में तो टमाटर दो सौ रुपये किलो तक बिक रहा है। अब देहरादून मंडी समिति अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने की तैयारी कर रही है। टमाटर के दामों से आम लोगों को राहत देने के लिए ये अच्छा कदम हो सकता है। खबर है कि इसके लिए समिति ने कर्नाटक के एक व्यवसायी से संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान से 60 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से टमाटर खरीदा जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति लेना भी जरूरी है। टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री सतर्क हो गई है। आगे पढ़िए

Dehradun vegetable market tomato rate

देश के कई राज्यों में तो टमाटर दो सौ से तीन सौ रुपये किलो तक बिक रहा है। आपको याद होगा कि देहरादून में भी कुछ समय पहले टमाटर का दाम दो रुपये प्रति किलो तक चला गया था। इस बीच देहरादून जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने की कोशिश की। इसके बाद टमाटर के दाम 80 से 110 रुपये प्रति किलो फिक्स किए गए। इस बीच लगातार बारिश होने के कारण टमाटर के दामों को थामने की संभावना कम दिख रही है। ऐसे में मंडी समिति अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने पर विचार कर कर रही है। खबर है कि कर्नाटक के एक व्यवसायी से बात भी चल रही है। जो 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अफगानिस्तान से टमाटर दिलाने की बात कह रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home