उत्तराखंड की विषकन्या, बॉयफ्रेंड से बोर हुई तो कोबरा सांप से कटवा दिया, पढ़िए माही का पूरा सच
Haldwani Mahi Murdered Ankit युवा कारोबारी अंकित को ऐसी मौत दी गई, जिसके बारे में कोई शातिर से शातिर अपराधी भी नहीं सोच सकता।
Jul 19 2023 3:02PM, Writer:कोमल नेगी
प्यार को हर कोई एक खूबसूरत अहसास कहता है, लेकिन उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्यार के नाम पर दगाबाजी की ऐसी हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।
Haldwani Mahi murder Ankit with cobra snake
यहां अंकित नाम के युवा कारोबारी की माही नाम की युवती से नजदीकियां बढ़ गईं, लेकिन अंकित को क्या पता था कि जिस लड़की पर वो अपना सबकुछ लुटा रहा है, वो उसकी जान ले लेगी। अंकित को ऐसी मौत दी गई, जिसके बारे में कोई शातिर से शातिर अपराधी भी नहीं सोच सकता। युवती ने पहले अंकित को कमरे में बुलाया और बाद में उसे कोबरा सांप से कटवा कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने में नौकर, नौकरानी व एक अन्य युवक ने भी सहयोग किया। पुलिस ने युवती व एक युवक पर हत्या का केस दर्ज सपेरे को पकड़ लिया है। जबकि मुख्य आरोपी समेत 4 हत्यारों के नेपाल भागने की बात कही जा रही है। कारोबारी अंकित चौहान रामबाग कॉलोनी में रहता था। उसका गोरापड़ाव निवासी माही नाम की युवती से अफेयर चल रहा था। अंकित अक्सर युवती के घर आता-जाता था, थोड़े वक्त बाद जब युवती का अंकित से मन भर गया तो उसने अंकित से छुटकारा पाने की साजिश रचनी शुरू कर दी। आगे पढ़िए
Ankit Chauhan Murder by Cobra Poison
माही ने भोजीपुरा निवासी सपेरे रमेश नाथ को 14 जुलाई को हल्द्वानी बुलाया। इसके बाद माही का नौकर रामअवतार व उसकी पत्नी देर शाम युवती के घर पहुंचे। यहां हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल स्कूटी से पहुंचा। शाम छह बजे अंकित अपनी कार से माही के घर पहुंचा। इस बीच माही ने अंकित को नशीला पदार्थ पिला दिया, उसके बेहोश होते ही चारों आरोपियों ने अंकित के हाथ-पैर पकड़ लिए, और सपेरे ने दोनों पैरों में एक ही जगह पर सांप से कटवा दिया। बाद में आरोपी लाश को कार में डालकर कार को भुजियाघाट के पास ले गए, और वहां कार का एसी ऑन कर फरार हो गए। 15 जुलाई को अंकित की लाश तीनपानी रेलवे फाटक के पास कार में पड़ी मिली। कार स्टार्ट थी और शीशे व दरवाजे सब बंद थे, इसलिए पुलिस पहले इस मामले को एसी की गैस से मौत मान रही थी, लेकिन अंकित के परिजन और दोस्त इसे हत्या बताते रहे। 17 जुलाई को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो अंकित के दोनों पैरों पर सांप के काटे जाने के निशान मिले। इस मामले में पुलिस ने सपेरे को पकड़ लिया है, जबकि युवती समेत नौकर, नौकरानी व एक युवक फरार हैं। उत्तराखंड में ये अपनी तरह का पहला मामला है। युवती ने हत्या के लिए जो तरीका इस्तेमाल किया, उसने हर किसी को सिहरा दिया है।