image: Shuffle in departments of Uttarakhand IAS officers

उत्तराखंड में IAS अधिकारियों के विभाग बदले गए, दो मिनट में पढ़िए पूरी डिटेल

Uttarakhand IAS department reshuffle जिन अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है, उनके नाम हैं आईएएस डॉ. आर राजेश कुमार और आईएएस आनंद श्रीवास्तव।
Jul 21 2023 3:56PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड शासन ने दो आईएएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया गया है। इस सम्बन्ध में संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है।

Uttarakhand IAS department reshuffle

जिन अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है, उनके नाम हैं आईएएस डॉ. आर राजेश कुमार और आईएएस आनंद श्रीवास्तव। आदेश के अनुसार, आईएएस डॉ. आर राजेश कुमार को PD/UK Health System Dev. Project से अवमुक्त किया गया है। उनके शेष विभाग उनके पास यथावत रहेंगे। इसके अलावा IAS आनंद श्रीवास्तव को PD/UK Health System Dev. Project सहित अपर सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड, देहरादून का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home