भारतीय सेना को मिलेगा ‘आकाश’ का बाहुबली ..ये देखकर चीन-पाकिस्तान के उड़े होश !
Jun 9 2017 4:42PM, Writer:मीत
हिंदुस्तान की सेना को जल्द ही एक बड़ा हथियार मिलने वाला है। प्रांस की डसॉल्ट कंपनी भारत में सबसे बड़ा फॉरन डायरेक्ट इनवेस्टमनेंट करने जा रही है। जी हां इसके जरिए ही भारत में राफेल जैसे खतरनाक और हाहाकारी फाइटर जेट आ सकेगा। फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट राफेल के लिए मेक इन इंडिया कमिटमेंट के तहत ये निवेश करने जा रही है। इसमें एक शर्त भी तय की गई है। इस शर्त के मुताबिक डसॉल्ट कंपनी को भारत में ही एयरक्राफ्ट के कई पार्ट्स तैयार करने होंगे। इस तरह से आप सोच सकते हैं कि रक्षा क्षेत्र में भारत का क्या जलवा रहेगा। डसॉल्ट भारत में ही राफेल के पार्ट्स को तैयार करेगी और खास बात ये ही कि दूसरे मुल्कों की डिमांड पर भारत से ही ये विमान एक्सपोर्ट्स किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि चीन और पाकिस्तान जैसे मुल्कों को भी इस बात की खबर लग चुकी है। इसके साथ ही नवाज शरीफ और जिनपिंग अपने रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने की तैयारियों में जुट गए हैं।
इस बड़े रक्षा सौदे के लिए भारत की बड़ी कंपनी रिलायंस भी तैयार है। रिलायंस एरोस्पेस लिमिटेड के साथ फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट ने एक वेंचर तैयार किया है। इस वेंचर का नाम डीआरएएल होगा। कहा जा रहा है कि डसॉल्ट डिफेंस सेक्टर में सबसे बड़ा एफडीआई लेकर आ रही है। अभी तक इस सेक्टर में देश में जितना भी एफडीआई आया है, वो उससे अधिक होगा। आपको बता दें कि भारतीय रक्षा क्षेत्र में अब तक 60 लाख डॉलर का एफडीआई आया है। कहा जा रहा है कि नागपुर के मिहान प्लांट में इस पूरे इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार किया जाएगा। जुलाई में इसके लिए भूमि पूजन किया जाएगा। यहां खास बात ये भी है कि पिछले तीन महीने में फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट की टीम इस इलाके का दौरा कर चुकी है और इसके साथ ही प्रोजक्ट प्लान भी तैयार कर चुकी है। जुलाई में इस जगह में भूमि पूजन किया जाना है। 2018 की पहली तिमाही में इस प्लांट में पहली मैन्युफैक्चरिंग की उम्मीद जताई जा रही है।
अब आपको बताते हैं कि इस प्लान में क्या क्या अभी तैयार होना है। इसमें 260 सिंगल और ट्विन इंजन फाइटर्स, सबमरीन और कई हेलिकॉप्टर्स शामिल हैं। कहा जा रहा है कि हिंदुस्तान में इसके लिए 100 एकड़ का प्लांट तैयार किया जाना है। इसके पहले फेज से 700 हाइली स्किल्ड लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इसके साथ ही 2,800 लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसके बाद से चीन ने अपने मुल्क में रक्षा बजट को बढ़ाने की तैयारी कर दी है। खबर तो ये भी है कि चीन ने भी कोशिश की है कि डसॉल्ट कंपनी उनके मुल्क में भी इनवेस्ट करे लेकिन फ्रांस ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है। उधर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ अब हाय तौबा मचाने लगे हैं। राफेल की ताकत ऐसी है कि तीन फाइटर जेट ही पूरे पाकिस्तान में तबाही मचाने के लिए काफी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस सौदे से भारत आने वाले वक्त में दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा उपकरण तैयार करने वाला देश बन सकता है।