देवभूमि के लिए BSNL का शानदार प्लान.. पहाड़ों से रिलायंस जियो को मिलेगी टक्कर !
Jun 9 2017 5:54PM, Writer:मीत
रिलायंस जियो का जलवा आज पूरी दुनिया देख रही है। अपनी फ्री वॉयस कॉल्स और फ्री डेटा की वजह से इस कंपनी ने बहुत ही जल्दी शानदार तरक्की हासिल कर ली थी। इसकी बदौलत इस कंपनी पहले ही महीने में अपने साथ करीब 1 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स जोड़ दिए थे। दो महीने में जियो के पास 2 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स जुड़ गए और आज इस कंपनी के पास 11 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स हैं। इसके साथ ही देखा जा रहा है कि जियो देश के ग्रामीण इलाकों में जियो फाइबर लाने की तैयारी कर रही है। इस तरह से जियो अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को बढ़ाना चाहता है। लेकिन यहां आपको बता दें कि बीएसएनएल ने इसके लिए अलग से तैयारी कर दी है। अब बीएसएनएल देशभर के गांवों या फिर छोटे शहरों में 25 हजार वाई फाई स्पॉट लगाने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस प्लान में उत्तराखंड के कई गांवों और छोटे शहरों को शामिल किया गया है। अब आपको बताते हैं कि कैसे ये प्लान काम करेगा।
दरअसल केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। देश के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में 25,000 वाईफाई स्पॉट लगाने का प्लान इसी के तहत तैयार किया गया है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि जिस तरह से उत्तराखंड में रिलायंस जियो लगातार अपने कदम बढ़ा रहा है, उस पर बीएसएनएल अपने प्लान से मिट्टी डाल सकता है। देखा जा रहा है कि उत्तराखंड के कई इलाकों में इस वक्त जियो फाइबर लाइन बिछाई जा रही हैं। रिलायंस जियो का प्लान है कि एक साल के भीतर उत्तराखंड को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इस बीच बीएसएनएल का ये दांव जियो पर भारी पड़ सकता है। खैर जो भी हो इस लड़ाई में उत्तराखंड के लोगों को ही फायदा मिलता दिख रहा है। कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार का संचार मंत्रालय BSNL के साथ एक एमओयू पर साइन करेगा। एक न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक संचार मंत्री मनोज सिन्हा इस बात की जानकारी जल्द ही मीडिया को देंगे।
अब तक जो खबर निकलकर सामने आ रही है, उसको लेकर कहा जा रहा है कि बीएसएनएल वाई-फाई स्पॉट लगाने के लिए पूरीा तरह से तैयार है। देशभर के हजारों गांवों और छोटे शहरों में बीएसएनएल इन वाई फाई स्पॉट को लगाएगा। कहा जा रहा है कि बीएसएनएल इसका ठेका आईटीआई को दे सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि BSNL सिर्फ इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाता है। इसके अलावा आईटीआई को वाईफाई इक्विपमेंट बनाने का काम दिया जाएगा। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि सरकार भविष्य में इस सेवा में और ज्यादा सुधार करेगी। मोदी सरकार लगातार डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा शासन के कामों में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार हर काम को ऑनलाइन करने पर जोर दे रही है। इस तरह से बीएसएनएल और संचार मंत्रालय की ये साझेदारी अहम मानी जा सकती है। इस तरह से बीएसएनएल रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर भी दे सकेगा।