आतंकियों की ‘कब्रगाह’ बनी घाटी...सेना ने फिर मारे 5 आतंकी...घुसपैठ की कोशिश नाकाम
Jun 9 2017 9:04PM, Writer:Shantanu
घाटी में सेना का पराक्रम जारी है। घुसपैठ की कोशिश करने वाले आतंकियों का वही अंजाम हो रहा है जो होना चाहिए। ये पाकिस्तान के लिए एक संदेश है कि अब सब्र का बांध टूटने की कगार पर है। कश्मीर घाटी में आतंकियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। भारत में घुसपैठ करने की कोशिश भी उनकी जान के लिए भारी पड़ रही है। सरकार की तरफ से भी सेना को फ्री हैंड दिया गया है। आतंकवादियों ने ये कभी सोचा भी न होगा कि भारतीय सेना इतनी सख्त भी हो सकती है। लेकिन अब सेना ने पकड़ने की कोशिश छोड़ दी है। ये सर्व विदित सत्य है कि आतंकी पाकिस्तान से आते हैं। पाकिस्तान में उन्हे ट्रेनिंग दी जाती है। इसके एक नहीं हजारों सबूत हैं। लिहाजा अब घुसपैठ करने की कोशिश करने वालों का अंजाम मौत है।
पाकिस्तानी इस बार आतंकियों ने कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की। पहले से सतर्क सेना के जवानों ने इस कोशिश को तो नाकाम किया ही। साथ ही 5 आतंकी भी मार गिराए हैं। ये सेना की तरफ से आतंकवादियों को संदेश है कि भारत में कदम रखने का मतलब है नर्क में टिकट बुक कराना। आतंकवादियों को मारने के बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार घुसपैठ की कोशिशें हो रही हैं। सेना इन कोशिशों को नाकाम कर रही है। गुरुवार को भी उरी और नौगाम सेक्टर में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। वहां पर 6 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। इनको रोकने के लिए सेना ने ऑपरेशन चलाया। इस में दो जवान घायल हो गए थे। वहीं नौगाम में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस में एक जवान शहीद हो गया था। हालांकि तीनों आतंकी मारे गए थे।
इस मुठभेड़ में आतंकवादियों के पास से जो सामान मिला था वो पाकिस्तान की पोल फिर खोल रहा है। आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे। साथ ही दवाएं और दूसरे जरूरी समान मिले थे। इन सामानों पर पाकिस्तान डिफेंस फोर्सेज लिखा है। ये काफी है ये साबित करने के लिए आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकवादियों ने घुसपैठ की कई कोशिशें की हैं। कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था। इसी के साथ साथ उरी, गुरेज, माछिल और नौगाम में भी आतंकवादियों की चाल को नाकाम किया है। कुल सात आतंकी मारे गए हैं। इनके पास से बहुत ज्यादा हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ हैं। आतंकवादियों को कवर फायर देने के लिए पाक सीजफायर का उल्लंघन करता है। बता दें कि इस साल अब तक 22 बार घुसपैठ की कोशिशें नाकाम हुई है। इनमें 39 आतंकी मारे गए हैं