उत्तराखंड में सड़क पर चलती ब्रेजा कार के ऊपर गिरा बैल, देखिए फिर क्या हुआ
ये हादसा चकराता में हुआ है, चलती कार के ऊपर बैल गिर गया. पढ़िए पूरी खबर
Jul 29 2023 7:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. सड़क पर चलती एक ब्रेजा कार के ऊपर बैल गिर गया।
Bull fell upon car in chakrata
एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जी हां यह हादसा चकराता त्यूणी मोटर मार्ग दारागढ़ के समीप हुआ है. एक ब्रेजा कार के ऊपर पहाड़ से बैल गिर जाने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। इस दौरान चालक ने सूझबूझ के चलते किसी तरह वाहन को कंट्रोल किया। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि कार हिमाचल प्रदेश के रोहडू से विकासनगर की ओर जा रही थी ,जिसमें 4 लोग सवार थे। चारों लोग सुरक्षित है।