image: Uttarakhand Weather Report 31 July

आज उत्तराखंड के 6 जिलों के लोग सावधान रहें, मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट जारी

देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर जिले में आज कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी मौसम खराब रहेगा।
Jul 31 2023 12:21PM, Writer:कोमल नेगी

मानसून संग आई मुश्किलों से अभी राहत नहीं मिलेगी।

Uttarakhand Weather Report 31 July

अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर कई दौर की बारिश होने के साथ तेज गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं। सोमवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान छह जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंहनगर जिले में आज कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक भले ही बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। देहरादून जिले में भी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके चलते शहर में उमस भरी गर्मी सता रही है। आगे पढ़िए

रविवार को दून का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। लगातार हो रही बारिश से सड़कों का बुरा हाल है। रविवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग में पुश्ते के पत्थरों के लगातार गिरने के कारण यहां सात घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। इस दौरान हाईवे पर करीब तीन किलोमीटर तक जाम लग गया। हाईवे पर 200 वाहनों में 1000 से अधिक तीर्थयात्री वाहन में फंसे रहे। भूस्खलन की वजह से जगह-जगह सड़कें बंद हो रही हैं, जिससे चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। बीते कई दिनों से प्रदेश में रुक-रुक कर वर्षा का दौर चल रहा है। बिजली-पानी, सड़क, संचार आदि सुविधाएं पटरी से उतर रही हैं। गांवों को जोड़ने वाली सड़कें और रास्ते मलबे में तब्दील हो चुके हैं। सैकड़ों गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। लोग आफत की बारिश के थमने का इंतजार कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home