image: Roadways bus accident on Haridwar highway

उत्तराखंड: स्कूटी बचाने के चक्कर में हाईवे पर पलटी रोडवेज बस, 57 यात्रियों में मची चीख-पुकार

मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर किसी तरह यात्रियों को बस से बाहर निकाला। हादसे के वक्त बस में 57 यात्री सवार थे।
Jul 31 2023 1:31PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में खराब मौसम के बीच सफर जोखिमभरा बना हुआ है। मामला हरिद्वार का है। जहां यात्रियों से भरी रोडवेज बस हाईवे पर पलट गई।

Roadways bus accident on Haridwar highway

हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। यात्री जान बचाने के लिए तड़पने लगे। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर किसी तरह यात्रियों को बस से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि बस चालक हाईवे पर एक स्कूटी सवार को बचाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ड्राइवर बैलेंस खो बैठा, जिससे बस पलट गई। हादसा कनखल क्षेत्र में हुआ। इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। घटना शनिवार शाम की है। उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद डिपो की बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार आ रही थी।

बस में करीब 57 यात्री सवार थे। कनखल में हाईवे पर होटल गंगेज रिवेरा के पास एक स्कूटी सवार बस के सामने आ गया। उसे बचाने के लिए बस चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन क्योंकि बस की रफ्तार ज्यादा थी। इसलिए बस बेकाबू होकर एक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों को बस से निकालने के लिए पुलिस ने बस के आगे और पीछे के शीशे तोड़े, तब कहीं जाकर यात्रियों को बाहर निकाला जा सका। एक्सीडेंट के बाद रोड पर जाम लग गया था। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को सीधा करने के बाद रोड से हटवाया। इसके बाद ही सड़क पर आवाजाही शुरू हो सकी। हादसे के वक्त वाहन में 57 यात्री सवार थे। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home