image: Tehri Garhwal Home Guard Bhagat Singh Died In An Accident

गढ़वाल में भीषण हादसा, नशे में धुत कार वाले ने होमगार्ड को रौंदा, मौत से मचा कोहराम

भरे बाजार में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने ड्यूटी कर रहे होमगार्ड को बुरी तरह से रौंद दिया।
Aug 1 2023 6:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नशा नींद और रफ्तार, दुर्घटना के ये तीन कारण आपको जगह जगह लिखे हुए दिख जाएंगे लेकिन क्या सच में आप इन पर अमल करते हैं?

Tehri Home Guard Bhagat Singh Died In An Accident

अब एक दर्दनाक हादसे की खबर टिहरी गढ़वाल से आ रही है। भरे बाजार में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने ड्यूटी कर रहे होमगार्ड को बुरी तरह से रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में होमगार्ड की मौत हो गई है। ये हादसा सोमवार शाम को करीब पौने पांच बजे टिहरी के नरेंद्र नगर में हुआ। बताया जा रहा है कि यहां पुलिस थाने में तैनात होमगार्ड भगत सिंह, निवासी ग्राम तलाई नरेंद्रनगर ड्यूटी पर थे। वो अपनी स्कूटी से बाजार में गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक कार ने उनकी स्कूटी को रौंद दिया। इस हादसे में होमगार्ड भगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान होमगार्ड दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया। दुर्घटना की वजह कार चालक का नशे में धुत होना बताया जा रहा है। होमगार्ड की मौत से उनके परिवार को गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home