उत्तराखंड: कंकाल से कातिल तक पहुंची पुलिस, प्रेमी ही निकला रवीना का हत्यारा
पुनीत ने घरवालों की मर्जी से शादी कर ली थी, लेकिन जब रवीना ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहा तो पुनीत का ईगो हर्ट हो गया। पढ़िए पूरी खबर
Aug 2 2023 2:52PM, Writer:कोमल नेगी
हरिद्वार का रानीपुर इलाका। यहां 26 जुलाई को टिबड़ी रोड के किनारे एक युवती का कंकाल मिला था।
Ranipur blind murder case solved
पुलिस ने शिनाख्त की कोशिशें शुरू कीं तो 30 जुलाई को बिजनौर निवासी रामप्रसाद सिडकुल थाने पहुंचा और बताया कि कंकाल उसकी बेटी रवीना का है। रवीना 11 जुलाई से लापता थी। रवीना की मौत पुलिस के लिए एक पहेली बनी हुई थी, लेकिन आखिरकार पुलिस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने में कामयाब रही। रवीना की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। रवीना और उसका प्रेमी पुनीत बिजनौर में रहते थे। दोनों की जाति अलग थी इसलिए परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए। कुछ दिन पहले पुनीत ने परिवार की रजामंदी से किसी और से शादी कर ली। वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गया, लेकिन जब रवीना ने कहीं और सगाई की तो पुनीत तिलमिला गया।
वो रवीना पर शादी न करने का दबाव बनाने लगा। तंग आकर रवीना ने अपना सिम बदल लिया। इससे पुनीत गुस्से में पागल हो गया। 11 जुलाई को वो उसे अपने साथ सुनसान जगह ले गया और उसकी हत्या कर दी। पुनीत ने बताया कि वो और रवीना सिडकुल की कंपनी में काम करने के दौरान करीब आ गए थे, पर पुनीत के घरवाले शादी के लिए राजी नहीं हुए। पुनीत ने सोचा कि रवीना की हत्या के बाद वो बचकर निकल जाएगा, लेकिन एक पुराने सिम ने उसका खेल सामने ला दिया। वहीं, बीते दिनों जब रवीना का कंकाल मिला तो पिता और बहन फफक-फफक कर रो पड़े। दोनों ने हाथ जोड़कर पुलिस विनती करते हुए कहा कि आरोपी को फांसी की सजा दिलाएं। एसएसपी ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को शाबाशी दी। रवीना का हत्यारा पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।