बड़ा हादसा: बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत बन रहा पुल नदी में समाया, 1 मजदूर बहा
बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अचानक अलकनंदा में जा गिरा।
Aug 2 2023 4:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बदरीनाथ धाम क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। बदरीनाथ धाम के पास बुधवार को बड़ा हादसा हो गया।
under construction bridge collapsed in badrinath
बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा अचानक अलकनंदा में जा गिरा। इस वजह से साइट पर काम करने वाला एक मजदूर नदी के तेज बहाव में बह गया। इसके अलावा एक मजदूर को बचा लिया गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल के पास ब्रह्म कपाल में अस्थाई पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। करीब 12.40 बजे निर्माण कार्य के दौरान अचानक निर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। इस हादसे में दो मजदूर अलकनंदा नदी में बह गए थे। जिसमें से एक मजदूर सोनू पानी के तेज बहाव में बह गया। इसके अलावा दूसरा मजदूर जिसका नाम रघुवीर है, वो स्वयं ही तैर कर किनारे आ गया। रघुवीर को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्री बदरीनाथ में भर्ती किया गया है। इसके अलावा सोनू की खोज एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।