image: Uttarakhand police action will start from August 15

उत्तराखंड में 15 अगस्त से चलेगा पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन, ये नियम तोड़े तो खैर नहीं

Uttarakhand police action प्रदेश में सबसे अधिक 76 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार, रैश ड्राइविंग के कारण होती हैं।
Aug 5 2023 1:12PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वाहन दौड़ा रहे लोग अब पुलिस की नजर से बच नहीं पाएंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से खास अभियान चलाने जा रहे हैं।

Uttarakhand police action will start from August 15

15 अगस्त से प्रदेशभर में अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो लोग बिना आईएसआई मार्का हेलमेट व शराब पीकर वाहन चलाते दिखेंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए वाहन चलाने वाले नाबालिगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। पिछले साल 84 मामलों में कार्रवाई की गई थी, वहीं इस वर्ष 384 नाबालिगों के खिलाफ वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई है। गुरुवार को यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक यातायात व यातायात निरीक्षक के साथ समीक्षा बैठक की।

जिसमें ट्रैफिक रूल्स का पालन न करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि चालान के कई मामलों में यह दर्शाया जाता है कि वाहन घर पर था, इससे साफ पता चलता है कि फर्जी नंबर प्लेट का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। जिस पर कार्रवाई करना जरूरी है। उन्होंने प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं की वजह के बारे में भी बताया। यातायात निदेशक मुख्तार मोहसिन ने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक 76 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं तेज रफ्तार, रैश ड्राइविंग के कारण होती है। इसके अलावा 8 परसेंट मामलों में गलत दिशा से वाहन चलाने की वजह से हादसे हुए। 3 प्रतिशत मामले ऐसे थे, जिनमें गलत तरीके से ओवरटेक करने की वजह से दुर्घटना हुई। 15 अगस्त से प्रदेशभर में ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए अभियान (Uttarakhand police action) चलाया जाएगा। इसके लिए सभी जनपदों में यातायात व्यवस्था के लिए पीआरडी जवान उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home