image: Rudrapur councilor Sushil Kumar dog missing

उत्तराखंड: BJP नेता का कुत्ता खो गया, शहर में लगे पोस्टर, चप्पा चप्पा छान रही पुलिस

Uttarakhand BJP leader dog missing रुद्रपुर के बीजेपी पार्षद का कुत्ता खोया तो हरकत में आई पुलिस, शहर का चप्पा चप्पा छानने में जुटी
Aug 6 2023 2:10PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के यूएस नगर में गजब हो गया। यहां पर पुलिस के पास बीजेपी के नेता ने अपने कुत्ते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

Rudrapur councilor Sushil Kumar dog missing

कुत्ते की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस कुत्ते की तलाश में जुट गई है और शहर का चप्पा चप्पा छान रही है। तहसील रुद्रपुर के बीजेपी पार्षद सुशील कुमार का कुत्ता पिछली 27 जुलाई से लापता है। पार्षद के पिता राजबीर सिंह ने कुत्ते की गुमशुदगी पुलिस के पास दर्ज कराई है। कुत्ते के मालिक ने बकायदा हर तरफ खोजबीन करने के बाद पुलिस से दरख्वास्त किया। जिसके बाद अब पुलिस कुत्ते की खोजबीन में लग गए हैं। गुमशुदगी की शिकायत पर बताया गया कि उनका रोट व्हीलर कुत्ता 27 जुलाई से लापता है और वह कहीं पर भी नहीं मिल रहा है। पुलिस ने बकायदा थाने के बाहर कुत्ते का एक गुमशुदगी का पैमफ्लैट भी लगाया है, जिसमें कुत्ते की तस्वीर के साथ में उसका पूरा विवरण दिया गया है। वही रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कटियार ने जानकारी दी कि कुत्ता काफी महंगा है। इसलिए पुलिस ने प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली है और पुलिस कुत्ते की छानबीन में लग गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home