उत्तराखंड में 9 अगस्त तक बारिश से कोई राहत नहीं, 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
Uttarakhand Weather Report Till 9th आने वाली 9 अगस्त तक उत्तराखंड में बरसात से नहीं मिलेगी राहत, 9 जिलों में हुआ ऑरेंज एवं यलो अलर्ट जारी
Aug 7 2023 11:56AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं दिख है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले आने वाले कुछ दिन और उत्तराखंड को मौसम से राहत नहीं मिलेगी
Uttarakhand Weather Report Till 9th
बरसात लोगों की नाक में दम करती रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 9 अगस्त तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन-चार दिन राज्य में मानसून की गतिविधियां तेज रहने की संभावना है। 9 अगस्त तक मूसलाधार बारिश की संभावना है। वहीं कुछ इलाकों में बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर के भी आसार हैं। वहीं 9 अगस्त तक कुल 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी है।
आज यानी कि 7 अगस्त की बात करें तो आज भी मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया आज उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट रहेगा। वे जिले हैं हरिद्वार, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जहां पर भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं 8 अगस्त को अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के ऑरेंज अलर्ट जारी है, जबकि बाकी जिलों में यलो अलर्ट रहेगा। 9 अगस्त को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और हरिद्वार जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि बाकी जिलों में यलो अलर्ट लगा रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की है। मौसम की तमाम जानकारी के लिए Uttarakhand Weather Report पढ़ते रहें।