image: Patient sought compensation from Doon Hospital

देहरादून में गजब हो गया, 5 घंटे में नहीं मिला आराम, मरीज ने अस्पताल से मांगा मुआवजा

Dehradun Doon Hospital Patient Compensation पेट दर्द में लगवाया इंजेक्शन, 5 घंटे के बाद भी नहीं मिला आराम, तो मरीज ने अस्पताल से मांगा मुआवजा
Aug 7 2023 4:31PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

देहरादून में गज़ब हो गया। यहां दून अस्पताल में एक मरीज ने अस्पताल से मुआवजा मांग लिया।

Dehradun Doon Hospital Patient Compensation

आपको कारण भी बताते हैं। दरअसल दून अस्पताल में एक मरीज ने पांच घंटे में भी उसे इमरजेंसी में दर्द से आराम नहीं मिलने पर अस्पताल से मुआवजे की मांग की है। मुआवज़ा मांगने के बाद से अस्पताल मे यह खबर तेजी से फ़ैल रही है। हर कोई इस बारे में बात करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं एमएस ने मुआवजा संबंधी प्रक्रिया उपभोक्ता फोरम या कोर्ट के माध्यम से होने की बात कही है। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है। आगे पढ़िए

दरअसल दून अस्पताल के एमएस डॉ अनुराग अग्रवाल के मुताबिक करीब 35 साल के एक मरीज उनके पास पेट दर्द की शिकायत लेकर आए थे। उन्हें इंजेक्शन भी दिया गया, लेकिन पांच घंटे बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने कहा है कि उन्हें परेशानी उठानी पड़ी, इसका मुआवजा उन्हें दिया जाए। इसको लेकर एमएस में कई अफसरों से चर्चा की। एमएस ने कहा कि मुआवजा संबंधी कार्य उनका नहीं है। एमएस डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि उन्हें पथरी होने की वजह से दर्द हुआ था और उनको थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद तीन इंजेक्शन भी लगाए गए हैं, मगर बावजूद उसके मरीज मुआवज़े (Dehradun Doon Hospital Patient Compensation) की जिद पर अड़ा हुआ है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home