image: Rave party in Doiwala Dehradun

देहरादून में रात भर धड़ल्ले से चल रही हैं रेव पार्टी, ड्रग्स शराब और शबाब का कॉकटेल

Rave party in Doiwala Dehradun ग्रामीणों ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन हमारे गांव में भी बड़े शहरों की तरह रेव पार्टियां देखने को मिलेंगी।
Aug 8 2023 1:34PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

पिछले साल हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड ने हर किसी को दहला दिया था। अंकिता वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करती थी। जहां शराब पार्टियां होती थीं, मेहमानों को नशे के साथ लड़कियों की देह परोसी जाती थी।

Rave party in Doiwala Dehradun

वनंत्रा का मामला हम सबके सामने है, लेकिन उत्तराखंड में ऐसी कई जगहें हैं, जहां रेव पार्टियों से वादियां और लोग, दोनों अशांत हो रहे हैं। देहरादून के डोईवाला में भी आए दिन होने वाली रेव पार्टियों से माहौल खराब हो रहा है। थानों क्षेत्रवासियों का कहना है कि बाहर से आने वाले पर्यटक यहां नशे में धुत होकर डीजे की धुन पर नाचते हैं, जमकर हंगामा करते हैं। ग्रामीणों ने नशे में धुत बाहरी तत्वों पर हंगामा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कोटिमयचक पंचायत में स्थित वन स्थली कैफे और होम स्टे में रातभर रेव पार्टियां होती हैं। जिसकी वजह से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीण कहते हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन उनके गांव में भी बड़े शहरों की तरह रेव पार्टियां देखने को मिलेंगी। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। आगे पढ़िए

गांव की प्रधान रेखा बहुगुणा ने आरोप लगाया कि होम स्टे मालिक के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं है। न ही उसने कोई परमिशन ली हुई है। जंगलों के बीच तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है, जो कि वन अधिनियम के खिलाफ है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोग नशा कर के यहां का माहौल खराब कर रहे हैं। ग्राम प्रधान ने ये भी कहा कि होम स्टे और रिजॉर्ट से ब्रांडेड शराब की बोतलें और नशे से भरी सिगरेट बरामद हुई हैं। इस तरह के होम स्टे तुरंत बंद होने चाहिए। मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। रानीपोखरी पुलिस ने एक बार पार्टी को रुकवा दिया था, लेकिन बाद में यहां दोबारा पार्टी होने लगी। पुलिस फिर से मौके पर पहुंची तो आयोजक फरार हो गए। उधर, होम स्टे के केयर टेकर एमएस राणा ने होम स्टे में रेव पार्टी (Rave party in Doiwala Dehradun) की बात से साफ इनकार किया है। वन विभाग ने भी मामले का संज्ञान लिया है। रेंज अधिकारी एनएल डोभाल ने कहा कि होम स्टे पर टीम भेजी गई है। नोटिस जारी किया गया है, दोषियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home