image: Dehradun Graphic Era Student Prajali Saxena Selection in Google

देहरादून ग्राफिक एरा की छात्रा प्रांजलि का गूगल में चयन, सालान सैलरी 53.82 लाख

बीटेक कम्प्यूटर साइंस की छात्रा प्रांजलि सक्सेना का प्लेसमेंट गूगल में हुआ है। प्रांजलि को 53.82 लाख रुपये का पैकेज गूगल द्वारा दिया गया है।
Aug 9 2023 6:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी। अब तक न जाने इस यूनिवर्सिटी कितने छात्रों का चयन विख्यात कंपनियों में हो चुका है।

Graphic Era Student Prajali Selection in Google

अब एक बार फिर से इस विश्वविद्यालय की एक छात्रा का गूगल में चयन हुआ है। बीटेक कम्प्यूटर साइंस की छात्रा प्रांजलि सक्सेना का प्लेसमेंट गूगल में हुआ है। प्रांजलि को गूगल द्वारा 53.82 लाख रुपये का सालाना पैकेज दिया गया है। आपको बता दें कि प्रांजलि सक्सेना बीटेक के 2023 बैच की छात्रा है। गूगल से पहले प्रांजलि का चयन इंफोसिस में हुआ था। प्रांजलि सक्सेना ने कई दौर की लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद ये कामयाबी हासिल की है। आगे पढ़िए

गूगल से ऑफर लेर पाकर प्रांजलि ज्वाइनिंग के लिए पुणे चली गई हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से इस बार छात्रों का चयन गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एडोबी, अमेजॉन, एचएसबीसी, फ्लिपकार्ट, बीएनवाई मैलन, गोल्डमैन सैश, एयरबस, अशोका लिलैंड समेत कई प्रसिद्ध कम्पनियों में हुआ है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने प्रांजलि के प्लेसमेंट पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जिस दौर में तमाम बड़ी कम्पनियां स्टाफ में कमी कर रही हैं, ऐसे समय में भी ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं दुनिया की विख्यात कंपनियों में नौकरी पा रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home