image: car accident in pauri garhwal 3 dead

गढ़वाल में दुखद हादसा, खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौके पर मौत

pauri garhwal car accident उत्तराखंड के पौड़ी में बड़ी सड़क दुर्घटना, कार गहरी खाई में गिरी, 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत, 1 लापता
Aug 10 2023 3:13PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड के पौड़ी से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है।

pauri garhwal car accident

यहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों मौके पर मौत हो गई है, वहीं चौथा लापता बताया जा रहा है। पौड़ी- के थाना सतपुली क्षेत्रान्तर्गत गुमखाल में कार गहरी खाई में गिरी। इसकी सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया। 3 लोगों का शव प्राप्त किया जा चुका है जबकि चौथा लापता बताया जा रहा है। दरअसल प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात को थाना सतपुली द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि गुमखाल के पास एक कार अनियंत्रित होने से अत्यधिक गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। आगे पढ़िए

मिली गई जानकारी के अनुसार वाहन में चंद्रमोहन सिंह, उम्र 62 वर्ष , दिनेश सिंह, उम्र 63 वर्ष, कमल सिंह, उम्र 45 वर्ष, एवं अतुल बिष्ट उम्र 40 वर्ष, मौजूद थे।घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि यह लोग वाहन में सवार होकर गुमखाल बाजार से अपने घर की ओर जा रहे थे कि तभी इनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरा। वहीं एसडीआरएफ के जवानों ने रात में रेस्क्यू ऑपरेशन किया। वाहन सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि 1 नहीं मिल सका है। टीम द्वारा 03 शवों को 500 मीटर गहरी खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया है जबकि चौथे लापता व्यक्ति की खोजबीन की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home