मोटोरोला का बेहतरीन स्मार्टफोन, पानी के भीतर भी धांसू तरीके से करेगा काम
Jun 12 2017 2:54PM, Writer:मीत
दुनिया में हर दिन नए नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे है। हर स्मार्टय़फोन अपनी अलग ही खूबियों से भरा है। इस बीच मोटोरोला एक बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को बेहतरीन टेक्नीक से तैयार किया जा रहा है। खास बात ये है कि ये स्मार्टफोन पानी में भी आधे घंटे तक बेहतरीन तरीके से काम कर सकता है। खबर है कि आने वाले वक्त में मोटोरोला 9 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इनमें से एक स्मार्टफोन है Moto X4। इस स्मार्टफोन को वर्ल्ड वाइट 30 जून तक लॉन्च होना है। खबरों की मानें तो मोटोरोला इस नए स्मार्टफोन में मेटल बॉडी नहीं बल्कि ग्लास बॉडी ला रहा है। इस फोन में आपको दो बैक कैमरे मिलेंगे। ये मोटोरोला का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें ड्यूअल कैमरा फिट होगा। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट फिट होगा। इसके अलावा रैम के लिहाज से भई ये ताकतवर स्मार्टफोन होगा।
इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम दी गई है। 64 जीबी की इंटरनल मेमरी से लैस ये स्मार्टफोन आपको अलग ही एक्सपीरियंस देगा। ये स्मार्टफोन 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले वाला होगा। इसे IP68 सर्टिफाइड किया गया है। इसका मतलब ये हुआ है कि आप इसे 30 मिनट तक पानी के भीतर बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 3800 एमएच पावर वाली बैटरी फिट होगी। ये बैटरी क्विक चार्ज 3.0 से लैस की गई है। अब बात इस स्मार्टफोन की कीमत की भी कर लेते हैं। आम तौर पर आपको ऐसे फीचर्स से लैस स्मार्टफोन 8काफी महंगे मिलते हैं। लेकिन मोटोरोला ने इस बेस्ट स्मार्टफोन में हर बात का ध्यान रखा है। इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 21 हजार रुपये होगी। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन हर लेवल पर फिट बैठता है। कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोन 4 जी, वाई फाई, ब्लूटूथ, यूसबी टाइप सी सपोर्ट करता है। इस वक्त दुनिया की तमाम कंपनियां में भारत में अपने अपने स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही हैं।
देखा जा रहा है कि कंपनियों की पहली पसंद भारत का स्मार्टफोन मार्केट बन गया है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि भारत का स्मार्टफोन मार्केट दुनिया का तीसरे नंबर का मार्केट बन गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दुनिया की तमाम कंपनियां भारत में इसलिए अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं क्योंकि भारत के मार्केट में हिट होने का मतलब है, वर्ल्ड वाइट हिट होना। इसलिए तमाम कंपनियां यहां अपने अपने स्मार्टफोन लॉन्च करती जा रही हैं। खैर Moto X4 के बारे में अभी से कहा जा रहा है कि भारत के स्मार्टफोन कस्टमर्स के लिहाज से इस फोन को तैयार किया गया है। हरद लिहाज से ये स्मार्टफोन आपके लिए फिट बैठता है। इसका प्रोसेसर, इसकी रैम, इसकी मेमरी को देखें तो इस लेवल के स्मार्टफोन काफी महंगे साबित होते हैं। लेकिन मोटोरोला ने इसे बेहद ही हम दाम में लॉन्च किया है। तो अगर आप फिलहाल कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला का Moto X4 आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।