उत्तराखंड में शिक्षकों-कर्मचारियों के लिए अच्छी ख़बर, अब मिलेगा यात्रा अवकाश, आदेश जारी
उत्तराखंड के शिक्षकों और कर्मचारियों को साल में एक बार यात्रा अवकाश मिलेगा। शिक्षा विभाग ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया।
Aug 16 2023 11:31AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
वैसे तो सभी सरकारी कर्मचारियों को हर साल सरकार की तरफ से यात्रा अवकाश मिलता है, मगर उत्तराखंड के शिक्षकों की किस्मत में 2018 से यात्रा अवकाश नहीं था।
Uttarakhand Teachers and employees travel leave
मगर अब उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है और इस बार से उनको भी सरकार की तरफ से यात्रा अवकाश फिर से बहाल कर दिया गया है। जी हां, उत्तराखंड के शिक्षकों और कर्मचारियों को साल में एक बार यात्रा अवकाश मिलेगा। शिक्षा विभाग ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया। लगभग 75 हजार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। बता दें कि हर सरकारी कर्मचारी को सरकार की तरफ से हर साल यात्रा अवकाश मिलता है। प्रदेश के शिक्षकों और कर्मचारियों को पूर्व में यात्रा अवकाश मिलता रहा है, लेकिन वर्ष 2018 में शासन की ओर से इस पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, उच्च शिक्षा के शिक्षकों को पहले से यह अवकाश मिलता रहा है। आगे पढ़िए
सिर्फ बेसिक और माध्यमिक शिक्षकों के यात्रा अवकाश पर 2018 से रोक लगा दी गई थी। यही वजह है कि बेसिक और माध्यमिक के शिक्षक भी उच्च शिक्षा विभाग की तर्ज पर यात्रा अवकाश बहाल करने की मांग कर रहे थे। चार अगस्त 2023 को शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में इस संबंध में बैठक हुई थी। बैठक में शिक्षकों को यात्रा अवकाश दिए जाने सहित कई मांगों पर सहमति बनी थी। इसके बाद अब शिक्षा महानिदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया कि यात्रा अवकाश के संबंध में शासन ने अलग निर्देश प्राप्त होने तक शिक्षकों और कर्मचारियों को पहले की तरह यात्रा अवकाश दिया जाएगा। यह यात्रा अवकाश साल में एक बार दिया जाएगा। बता दें कि संगठन की ओर से पिछले काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी। आखिरकार शिक्षकों की मांगों को सुनते हुए उनको यात्रा अवकाश बहाल किया गया है।