image: Kidnapping of 7 month old child in Haridwar

उत्तराखंड में आटे का लालच देकर 7 महीने के बच्चे का अपहरण, निसंतान पति-पत्नी ने की ये हरकत

Haridwar child kidnapping बिन संतान के थे दिल्ली के दंपति, संतान मोह ने पहुंचा दिया हरिद्वार, भिखारी का बच्चा लेकर हुए थे फ़रार
Aug 16 2023 2:06PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हरिद्वार में बीते दिन एक भिखारी महिला के 7 महीने के बच्चे को अगवा करने का मामला सामने आया था। वहीं इस मामले में पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है

Kidnapping of 7 month old child in Haridwar

महज 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। 24 घंटे के अंदर पुलिस ने बच्चे और उसको अगवा करने वाले दंपती को पकड़ लिया है। पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक कर अपहृत मासूम को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डा दिल्ली से सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता महिला और उसकी पति को गिरफ्तार कर लिया।दरअसल हरिद्वार में आटे का लालच देकर एक महिला का सात माह के मासूम का अपहरण करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से मासूम को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया गया।

अगवा हुए बच्चे की माँ मंजू निवासी चंडीघाट भिक्षावृत्ति कर परिवार चलाती है। बीते रविवार की दोपहर भीख मांगते समय उसे एक महिला मिली। उसने महिला के साथ बातचीत करते हुए लालच दिया और उसे 40 रुपए पकड़ा दिए। उसने कहा कि वह उन रुपयों का आटा खरीद लाए। उसके बच्चे को उस के ही पास छोड़ जाने के लिए कहा। जैसे ही बच्चे की मां आटा खरीदने गई, इसी बीच महिला उसके सात महीने के बेटे को लेकर फरार हो गई। मंजू जब आटा लेकर वापस लौटी तो बेटा और महिला को गायब देख उसके होश उड़ गए। उसने खुद इधर-उधर अपने बच्चे की तलाश की। इसके बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस को Haridwar child kidnapping की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और सभी सीसीटीवी कैमरों को छान मारा। सएसपी अजय सिंह ने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज चेक कर अपहृत मासूम को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डा दिल्ली से सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता महिला और उसकी पति को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया निसंतान दंपती तमन्ना खातून व उसके पति राजेन्द्र कुमार राठौर निवासी अहिरन टोला थाना बेनीगंज जिला हरदोई ने संतान मोह में बच्चा चोरी किया था। दोनों को गिरफ्तार कर मासूम को बरामद कर लिया है। पुलिस ने सात महीने के इस मासूम को उसकी मां के हवाले कर दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home