image: Uttarakhand Weather Update Till 20 August

उत्तराखंड में 20 अगस्त तक का मौसम अलर्ट जारी, जानिए अब कहां कहां बरसेगी आफत की बारिश

Uttarakhand Weather Update Till 20 August 20 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन या चट्टान गिरने की घटनाएं सामने आ सकती हैं। सावधान रहें।
Aug 16 2023 3:29PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड इन दिनों कुदरत के कहर का सामना कर रहा है। भारी बारिश के चलते जगह-जगह तबाही मच रही है, हालांकि आने वाले कुछ दिन राहतभरे रह सकते हैं।

Uttarakhand Weather Update Till 20 August 20

अगस्त तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जगह मौसम साफ रह सकता है। 16 अगस्त को टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य 7 जिलों में मौसम साफ रहेगा। 17 अगस्त को टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के लिए येलो अलर्ट जारी है। 18 अगस्त को भारी बारिश से टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले की मुश्किलें बढ़ेंगी। इसी तरह 19 अगस्त को चमोली, टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आगे पढ़िए

20 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर , अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में भारी बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन या चट्टान गिरने की घटनाएं सामने आ सकती हैं। निचले इलाकों में जलभराव से मुश्किलें बढ़ेंगी। छोटी-नदी नालों के समीप रहने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लें। बिजली का संचालन करने वाली सभी चीजों से दूर रहें। राज्य सरकार के अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी कार्रवाई करने की सलाह दी गई है। पहाड़ों की यात्रा करने वालों को खासतौर पर सावधान रहना होगा। खराब मौसम में जितना संभव हो यात्रा करने से बचें। मौसम से जुड़े अन्य अपडेट्स के लिए Uttarakhand Weather Update संग जुड़े रहें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home