image: Renovation Work in Jageshwar Dham Master Plan

उत्तराखंड: इटैलियन लाइट्स से जगमगाएगा विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम, जानिए पूरा मास्टर प्लान

jageshwar dham master plan इटली की लाइट से जगमगाएगा विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम, देवदार वृक्षों के घिरे जंगल, रात में दिखेगा अलौकिक नज़ारा, पीएम मोदी कर सकते हैं शिलान्यास
Aug 16 2023 5:41PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड अपने प्राचीन मंदिरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। यहां के मंदिर में दर्शन करने देश-विदेश से लोग बड़ी श्रद्धा के साथ आते हैं।

Jageshwar Dham Master Plan project details

अल्मोड़ा में स्थित बागेश्वर धाम भी लोगों की आस्था का एक बड़ा केंद्र है। यहां पर मौजूद मंदिरों में लोगों की आस्था बसती है। उनको यहां एहसास होता है कि ईश्वर के करीब आना क्या होता है। ऐसे में सरकार जागेश्वर धाम के सौंदर्यीकरण की तैयारियों में जुट गई है। बता देंगे जागेश्वर धाम में हर वर्ष सैकड़ों श्रद्धालु अपने श्रद्धा के साथ आते हैं। ऐसे में सरकार यहां पर सुख सुविधाओं के साथ ही यहां की सुंदरता को भी बढ़ाने की कोशिश में जुट गए है। उम्मीद लगाई जा रही है कि यहां पर आने वाले वक्त में और भी अधिक श्रद्धालु आएंगे जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के बीच में रोजगार भी बढ़ेगा। ऐसे में जागेश्वर धाम जल्द ही आधुनिक लाइट से जगमगाएगा। इसके लिए इटली से लाइट मंगाई जाएंगी। जी हाँ, पहले चरण में मास्टर प्लान के तहत धाम में लाइटिंग का काम होगा, जिसमें करीब 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे। धाम के हर मंदिर को आधुनिक लाइट से सजाया जाएगा, जिसकी कवायद तेज हो गई है। आगे पढ़िए

आपको बता दें कि जागेश्वर धाम सीएम धामी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। 125 मंदिरों का समूह जागेश्वर धाम का मास्टर प्लान तैयार कर इसे धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है। पहले चरण में यहां के मंदिरों में लाइट लगनी है, जिसकी लागत 10 करोड़ प्रस्तावित है। इसकी खास बात यह है कि यहां के लिए इटली से लाइट आएंगी। और हर मंदिर में लाइटिंग का कार्य होगा। ऐसा बताया जा रहा है कि इस काम के बाद जागेश्वर धाम की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे। इस मास्टर प्लान के तहत कई रंग बिखेरने वाली आधुनिक लाइट के लगने के बाद जागेश्वर धाम की छटा अद्भुत होगी और पूरा मंदिर समूह रंग-बिरंगी लाइट से जगमगा उठेगा। इसी के साथ इसके आसपास स्थित देवदार से भरे जंगलों को भी जगमग करने की कवायद हो रही है। इस मास्टर प्लान के तहत मंदिर समिति के धर्मशाला के पास से इटली से आने वाली आधुनिक लाइट से जंगल को फोकस किया जाएगा और रात के समय परिसर की छटा देखने लायक होगी। मंदिरों के साथ आसपास के जंगल भी रंगबिरंगी लाइटों से जगमगा उठेंगे सूत्रों के मुताबिक सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल jageshwar dham master plan के कार्यों का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home