image: Hathi Came In Haridwar Misarpur Road

उत्तराखंड: यहां बीच सड़क पर अचानक आ धमके हाथी, मौके पर ही गाड़ियां छोड़ भागे लोग

Haridwar Misarpur Road Elephant हरिद्वार के मिस्सरपुर हाईवे पर अचानक आ धमके तीन हाथी, राहगीरों में मची अफरा-तफरी, पढ़िए पूरी खबर
Aug 17 2023 8:40AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हरिद्वार के मिस्सरपुर में हाल ही में अफरातफरी मच गई। यहां सड़क पर कुछ हाथियों ने बवाल मचा दिया। यहां आए दिन दिन दहाड़े हाथियों का झुंड धमक पड़ता है।

Haridwar Misarpur Road Elephant

पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। बीते बुधवार को ही दिन में तीन हाथी यहां आ धमके। हाथियों के आने से वहां अफरा-तफरी मच गई। हाथियों को देख हमले के डर से राहगीर अपने वाहनों को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। इस दौरान हाथियों ने वहां खूब उत्पात मचाया। बड़ी मुश्किल से हाथी वहां से वापस जंगलों में गए। उनके जाने के बाद वहां आवागमन सुचारू हुआ और चालक अपने वाहनों को लेकर गए। आगे पढ़िए

हाथियों के हाईवे पर आने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आस-पास में बसी कॉलोनियों में आए दिन हाथियों का झुंड धमक पड़ता है। उनका कहना है कि पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। हाथियों के इस तरह आ धमकने से लोग भयभीत हैं। इस मामले में वन विभाग को भी कई बार सूचित किया गया है मगर उनकी तरफ़ से सख्त ऐक्शन नहीं लिया जा रहा है। वन रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल का कहना है कि हाथियों को जंगल की ओर भेजने के लिए वनकर्मी भेजे जाते हैं। उन्होंने लोगों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home