image: rishabh pant latest batting video

उत्तराखंड समेत देशभर के क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, मैदान पर पुराने तेवर में लौटे ऋषभ पंत

Rishabh pant latest batting video भारतवासियों के लिए क्रिकेटर ऋषभ पंत को फिर से खेलते देखना एक सपने के सच होने जैसा है। देखिए उनका लेटेस्ट वीडियो
Aug 17 2023 2:30PM, Writer:कोमल नेगी

अच्छा और बुरा वक्त हर किसी की जिंदगी में आता है। कुछ लोग बुरे वक्त में टूट जाते हैं तो कुछ उम्मीद का दामन न छोड़कर दूसरों के लिए मिसाल बन जाते हैं।

Rishabh pant latest batting video

क्रिकेटर ऋषभ पंत इसका शानदार उदाहरण हैं। ऋषभ के लिए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वो एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब से ऋषभ इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, उनके फैंस ऋषभ को जल्द ही मैदान पर देखना चाहते हैं, और लगता है ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। विश्व कप में भारत की उम्मीद के रूप में देखे जा रहे ऋषभ इन दिनों बेंगलुरु में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं, साथ ही वो क्रिकेट के मैदान में भी लौट आए हैं। सोशल मीडिया पर ऋषभ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मैदान पर बैटिंग करते दिखाई दिए। वीडियो में ऋषभ मैदान में एंट्री करते दिखाई दिए। आगे देखिए वीडियो

दर्शकों ने जैसे ही ऋषभ को देखा वो उनका जोश बढ़ाने के लिए हूटिंग करने लगे। इस वीडियो के सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस खुश हैं। वायरल वीडियो में ऋषभ मैदान में चौके-छक्के जड़ते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो 15 अगस्त का है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल है। उत्तराखंडवासियों के लिए ऋषभ को फिर से खेलते देखना एक सपने के सच होने जैसा है। क्रिकेट फैन चाहते हैं कि पंत जल्द भारतीय टीम में वापसी करें। मंगलवार को उन्होंने काफी देर तक क्रीज पर बल्लेबाजी की। पंत ने एक्सीडेंट के बाद काफी समय नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बिताया है। इस दौरान उन्होंने खुद को फिट किया और बल्लेबाजी-विकेटकीपिंग का अभ्यास किया। 30 दिसंबर 2022 को पंत की कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। देखिए rishabh pant latest batting video



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home