हुस्न के जाल में फंसा उत्तराखंड का एक फौजी, न्यूड वीडियो के चक्कर में गंवाए 50 लाख
इज्जत बचाने की खातिर फौजी बार-बार युवती के चंगुल में फंसता गया और अपनी मेहनत की कमाई लुटाता रहा। जानिए पूरा मामला
Aug 17 2023 8:19PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड का एक फौजी शादी के नाम पर हनी ट्रैप का शिकार हो गया।
Honeytrap with Uttarakhand soldier
मैरिज ब्यूरो से जुड़ी वेबसाइट पर मिली लड़की ने अपने साथियों संग मिलकर फौजी के न्यूड फोटो-वीडियो ले लिए। बाद में इन्हें वायरल करने की धमकी देकर फौजी को लूटने लगी। युवती ने फौजी से 50 लाख की प्रॉपर्टी और नगदी हड़प ली, लेकिन फिर भी ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा। अब पीड़ित ने मेरठ एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है। देहरादून का रहने वाला पीड़ित फौजी यूपी के मेरठ में तैनात है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि वो शादी कराने वाली वेबसाइट के जरिए एक युवती से मिला था। आगे पढ़िए
युवती ने कहा कि वो देहरादून की रहने वाली है। धीरे-धीरे दोनों फोन पर बात करने लगे, दोनों के बीच वीडियो कॉल होने लगे। बाद में युवती न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे लूटने लगी। युवती ने फौजी से 20 लाख की नगदी हड़पी। इतना ही नहीं फौजी ने देहरादून में स्थित दो प्लॉट भी युवती के नाम कर दिए। इज्जत बचाने की खातिर फौजी बार-बार युवती के चंगुल में फंसता गया और जान बचाने को उससे शादी भी कर ली, लेकिन युवती अब भी पीड़ित फौजी का लगातार शोषण कर रही है। उसे झूठे केस में फंसाकर उसकी नौकरी छुड़वाने और बदनाम करने की धमकी दे रही है। मेरठ एसएसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।