image: UKSSSC postponed two recruitment exams

उत्तराखंड: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा ध्यान दें, UKSSSC ने दो भर्ती परीक्षाएं की स्थगित

उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा के तहत आयोग की मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से होनी थी, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है।
Aug 22 2023 5:36PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में होने वाली भर्ती परीक्षाओं पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। बीते दिनों नकल और पेपर लीक की घटनाएं सामने आने के बाद कई भर्ती परीक्षाएं रद्द की गईं।

UKSSSC postponed two recruitment exams

अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दो और बड़ी भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं, हालांकि ये परीक्षाएं रद्द करने की वजह कुछ और है। इनमें से एक भर्ती परीक्षा हाईकोर्ट में दायर याचिका पर फैसला सुरक्षित होने के चलते रोकी गई है। जबकि दूसरी भर्ती परीक्षा स्थगित होने की वजह मौसम है। चलिए डिटेल जानते हैं। प्रदेश में उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा के तहत आयोग की मुख्य परीक्षा 23 अगस्त से होनी थी। इस बीच हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी गई, जिस पर कोर्ट ने निर्णय आरक्षित रखा है। हाईकोर्ट के आदेश आने तक यह परीक्षा स्थगित की गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुख्य परीक्षा की नई डेट जारी की जाएगी। आगे पढ़िए

इसी तरह 23 अगस्त से 26 अगस्त के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी रायपुर देहरादून में फॉरेस्ट गार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी थी, जो कि स्थगित कर दी गई है। राज्य सेवा आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि पिछले दिनों ज्यादा गर्मी और आर्द्रता के कारण अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आई थीं। लिहाजा परीक्षा स्थगित कर दी गई। अब इस परीक्षा से पहले लिखित परीक्षा में पास हुए सभी अभ्यर्थियों के अभिलेखों का वेरिफिकेशन सितंबर के दूसरे हफ्ते में किया जाएगा। इसकी सूचना अलग से जारी होगी। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा अक्टूबर में कराई जाएगी, जिसका कार्यक्रम भी अलग से जारी किया जाएगा। राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home