हल्द्वानी में हिट हो गई पहाड़ी दाज्यू की दुकान, यहां आपको मिलेगा हर एक पहाड़ी प्रोडक्ट
हल्द्वानी की दाज्यू की दुकान पर पहाड़ी प्रोडक्ट्स की धूम, मिलते हैं ये आइटम्स, आप भी पढ़िए पूरी खबर
Aug 24 2023 6:38PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
अगर आप भी पहाड़ी प्रोडक्ट्स के शौकीन हैं तो हल्द्वानी की इस दुकान पर जाना ना भूलें।
Pahadi dajyu shop in haldwani
हल्द्वानी की इस दुकान पर पहाड़ी प्रोडक्ट्स की जबरदस्त डिमांड है। यहां पर उत्तराखंड के सभी मशहूर प्रोडक्ट्स मिल जाते हैं। उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर मोतीनगर गांव में रहने वाले मोहन लोशाली ने पहाड़ी प्रोडक्ट को बेचने का यह अनोखा व्यवसाय शुरू किया है जो कि लोगों के बीच में काफी मशहूर हो रहा है और लोग इसे काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं। पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ पहाड़ी उत्पाद हर किसी की रसोई में अपना स्वाद बढ़ाएं, इसके लिए मोहन ने अपनी पत्नी दीपा लोशाली के साथ मिलकर दाज्यू की दुकान शुरू की। यहां आपको सरसों का तेल, आटा, मसाले, पहाड़ी दालें, बड़ी, भांग के बीज और पहाड़ी लाल चावल आसानी से मिल जाएंगे। यह सभी उत्पाद मोती नगर में ही प्रोसेसिंग यूनिट में तैयार किए जाते हैं।
दरअसल ‘लोशाली प्रोडक्ट’ नाम से उनका " दाज्यू की दुकान” पांडे निवास, कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में स्थित है। मोहन लोशाली और दीपा लोशाली अपनी दुकान के माध्यम से न केवल पहाड़ी उत्पादों की बिक्री करते हैं मगर स्वरोजगार कर रहे लोगों के उत्पादों को एक बड़ा और वृहद मार्केट भी प्रदान करते हैं। उनका उद्देश्य पहाड़ में खेती करने वाले लोगों के उत्पादों को बड़ी बाजार देने का है। मोहन बताते हैं कि वह पर्वतीय जिलों से पहाड़ी उत्पाद खरीद कर लाते हैं, और उनको अपनी दुकानों में बेचते हैं। उनका मकसद पहाड़ के उत्पादन को बढ़ावा देना है और हर किसी को पहाड़ के उत्पाद आसानी से उपलब्ध कराना है। मोहन लोशाली ने बताया कि करीब दो साल पहले उन्होंने उद्योग शुरू किया था। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को उनकी दुकान काफी ज्यादा पसन्द आती है और वे यहां से काफी अधिक खरीदारी करके अपने-अपने घर उत्तराखंड के उत्पादों को ले जाते हैं। दाज्यू की दुकान पांडे निवास कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में स्थित है। यहां आपको पहाड़ी दालें राजमा, भट्ट, लोबिया, तुर दाल, मसूर, चना, गहत, मोठ, सोयाबीन, पहाड़ी बड़ी, मुगोड़ी, खीरा, पापड़ भुजा, गहत गडेरी की बड़िया भी मिल जाएंगी। साथ ही मंडुवे का आटा, जौ बाजरा, मडुआ, ज्वार का आटा हल्दी, धनिया, मिर्च, गरम मसाला, दालचीनी, तेज पत्ता राई, काला नमक, सेंधा नमक भी मिल जाएगा। अगली बार आप हल्द्वानी जाएं, तो दाज्यू की दुकान पर जाना न भूलें।