देहरादून: सहेली की जगह परीक्षा देने पहुंची लड़की, 50 हजार में हुआ था सौदा, आई अक्ल ठिकाने
युवती ने बताया कि वो अपनी सहेली की जगह पर पेपर देने पहुंची थी, इसके एवज में 50 हजार रुपये भी लिए थे। आगे जानिए पूरा मामला
Aug 26 2023 3:12PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून का कैंट क्षेत्र...यहां नींबूवाला के डीडी कॉलेज में ईपीएफओ की लिखित परीक्षा चल रही थी। इस दौरान कक्ष निरीक्षक को परीक्षा कक्ष में एक संदिग्ध युवती दिखाई दी।
girl appeared for the exam instead of her friend
पूछताछ में युवती ने अपना नाम नीतू रानी बताया। डॉक्यूमेंट्स सही थे, लेकिन बायोमैट्रिक मिलान करने पर कक्ष में मौजूद युवती का मिलान नहीं हो पाया। सख्ती से पूछताछ हुई तो युवती ने जो बताया वो सुनकर परीक्षा कक्ष में मौजूद कर्मचारी हैरान रह गए। युवती ने बताया कि वो अपनी सहेली की जगह पर पेपर देने पहुंची थी, इसके एवज में 50 हजार रुपये भी लिए थे। कॉलेज संचालकों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस मुख्य परीक्षार्थी नीतू की तलाश में जुट गई है। मामला नींबूवाला के डीडी कॉलेज से जुड़ा है। आगे पढ़िए
जहां कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के एसएसए पद के लिए भर्ती चल रही थी। बुधवार को पहली पाली में कमरा संख्या-2 में कक्ष निरीक्षक ने संदिग्ध युवती को देखा, जो कि किसी और की जगह एग्जॉम देने आई थी। युवती की असली पहचान सोनिया निवासी इंदिरा कॉलोनी, रोहतक हरियाणा के रूप में हुई। आरोपी सोनिया ने हाल में हरियाणा के बंदीरक्षक की परीक्षा पास की है, और अच्छी तैयारी होने के कारण वह सहेली नीतू का पेपर देने देहरादून पहुंची थी। सहेली को पास कराने के एवज में उसने 50 हजार रुपये में सौदा किया था। सार्थक ममंगाई की तहरीर पर सोनिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।