उत्तराखंड: ओवरटेक करने के चक्कर में खाई में लटकी 20 सवारियों से भरी बस, मची चीख पुकार
नैनीताल: गैबुआ में ओवरटेकिंग का भयानक खेल, 20 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, मची-चीख पुकार
Aug 28 2023 1:24PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
नैनीताल के कालाढ़ूंगी में रविवार शाम को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां ओवरटेकिंग के चक्कर मे एक बस हादसे का शिकार हो गई।
Bus fell into ditch in Nainital
आगे चल रही बस को ओवरटेक करने के चक्कर में एक 20 यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लटक गई। बस के लटकते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वो तो गनीमत रही कि बस पलटी नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मिली गई जानकारी के अनुसार, कालाढ़ूंगी थाना क्षेत्र के गैबुआ में निजी बस संख्या यूके-04पीए-0124 नैनीताल से रामनगर आ रही थी। गैबुआ में आगे चल रही बस को ओवरटेक करते समय चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से नीचे लटक गई। आरोप है कि बस चालक तेज गति और लापरवाही से बस को चला रहा था। बैलपड़ाव चौकी प्रभारी अनीस अहमद ने बताया कि बस में चालक अमन खान से पूछताछ की जा रही है। वहीं हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। बस के लटकने से यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। सभी यात्रियों को सकुशल बस से निकाला गया।