image: Bollywood actor Rajpal Yadav in Uttarakhand

उत्तराखंड पहुंचे बॉलीवुड के कॉमेडी किंग राजपाल यादव, दक्षिण काली मंदिर में की पूजा अर्चना

ड्रीम गर्ल 2 की सफलता के बाद राजपाल यादव पहुंचे हरिद्वार, श्री दक्षिण काली मंदिर में की पूजा
Aug 28 2023 1:45PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग आज कल सुर्ख़ियों में बने हुए है।

Bollywood actor Rajpal Yadav in Uttarakhand

हाल ही में उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ रिलीज़ हुई है। मगर राजपाल यादव इन दिनों हरिद्वार में, धार्मिक अनुष्ठानों के बीच व्यस्त हैं। हरिद्वार के श्री दक्षिण काली मंदिर में चल रहे निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के विशेष शिव अनुष्ठान में रविवार को बाॅलीवुड अभिनेता राजपाल यादव शामिल हुए। जी हां, फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस राजपाल यादव हरिद्वार आए हुए है। रविवार को वो हरिद्वार पहुंचे। आगे पढ़िए

इस बीच उन्होंने सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर के दर्शन किया। पूजा अर्चना के साथ उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया। इसके साथ ही पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी मंदिर के दर्शन किए। दोनों ने स्वामी कैलाशानंद गिरी के सानिध्य में रुद्राभिषेक कर देश की खुशहाली की कामना की। अभिनेता राजपाल यादव ने कहा कि वे जब भी उत्तराखंड आते हैं तो श्री दक्षिण काली के दर्शन कर स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद अवश्य लेते हैं। उन्होंने अपने हरिद्वार आने पर कहा की वो बड़े ही सौभाग्यशाली है जो उन्हें कर्म और धर्म दोनों करने को मिल रहा है। आगे उन्होंने कहा की हरिद्वार से उनका पुराना नाता है। वो शूटिंग के लिए हरिद्वार आए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home