देहरादून में MDDA की कार्रवाई, कई अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त, जाना माना एयरोडाइन रेस्टोरेंट भी सील
हरिद्वार रोड पर स्थित एयरोडाइन aerodine रेस्टॉरेंट को सील किया गया। संयुक्त सचिव द्वारा सीलिंग आदेश पारित किए गए थे।
Aug 29 2023 7:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून से आज की एक बड़ी खबर सामने आई है। अगर आप सोच रहे हैं हरिद्वार रोड स्थित एयरोडाइन रेस्टोरेंट में डिनर करने जाएंगे तो प्लान ड्रॉप कर दीजिए।
Dehradun aerodine restaurant illegal plotting sealed
दरअसल एमडीडीए की कार्रवाई में इस रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। आज देहरादून में एमडीडीए के द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कई जगहों पर कड़ी कार्रवाई की गई। हरिद्वार रोड पर स्थित एयरोडाइन aerodine रेस्टॉरेंट को सील किया गया। संयुक्त सचिव द्वारा सीलिंग आदेश पारित किए गए थे। टीम में सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता संजय पंवार एवं सुपरवाइजर प्रेम सागर शामिल रहे। आगे पढ़िए
इसके बाद खलंगा ओली रोड पर अंशुल गुप्ता और अन्य लोगों के द्वारा 2 बीघा भूमि में अवैध प्लॉटिंग की गई थी। संयुक्त सचिव के आदेशानुसार उक्त अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त करा दिया गया है। टीम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता सुरेंद्र चौहान, सुपरवाइजर मान सिंह आदि शामिल रहे। इसके बाद संस्कृति लोक कॉलोनी, ब्राह्मणवाला में इरशाद, अजमल एवं फुरकान के द्वारा चार अवैध भवनों का निर्माण किया गया था। संयुक्त सचिव के आदेशानुसार चारों भवनों आज सील करा दिया गया। टीम में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियंता वीरेंद्र नयाल, प्रेम लाल पैन्यूली व संजीव कुमार शामिल थे।