image: transfer of ias pcs officers in uttarakhand 30 august

उत्तराखंड में IAS, PCS अधिकारियों के तबादले, जानिए अब किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार से मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
Aug 30 2023 10:53AM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। मंगलवार देर रात शासन ने छह IAS समेत 10 अधिकारियों के पदभार बदल दिए।

Uttarakhand IAS PCS transfer

जिन अधिकारियों के जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है, उनमें सचिवालय सेवा के एक अधिकारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही छह आईएएस अधिकारियों और तीन पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी भी बढ़ाई गई है। सचिवालय सेवा से अपर सचिव ओंकार सिंह को समाज कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है। अपर सचिव रोहित मीणा से निदेशक एनएचएम का पदभार वापस लेकर अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया को सौंपा गया है। लिस्ट में डॉ. आर राजेश कुमार का नाम भी शामिल है। आगे पढ़िए

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार से मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की जिम्मेदारी वापस ली गई है। अपर सचिव आनंद स्वरूप से निदेशक पंचायती राज का पदभार वापस लिया गया है। अपर सचिव आलोक कुमार पांडेय को अपर सचिव पंचायती राज का पदभार दिया गया है। इसी तरह अपर सचिव कमेंद्र सिंह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का पदभार सौंपा गया है। निधि यादव निदेशक पंचायती राज बनाई गई हैं। पीसीएस मोहम्मद नासिर निदेशक प्रशासन, पंतनगर विश्वविद्यालय बनाए गए हैं, अब तक यह जिम्मेदारी पीसीएस रामदत्त पालीवाल के पास थी। इस तरह शासन ने 10 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। कार्मिक विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home