image: girl abandoned with lover in almora

उत्तराखंड: घर से लापता हुई लड़की प्रेमी के साथ होटल में मिली, पढ़िए अजब प्रेम की गजब कहानी

घर से लापता थी 19 साल की युवती, प्रेमी के साथ होटल में मिली, विवाह करने का किया दावा। आप भी पढ़िए पूरी खबर
Sep 1 2023 11:29AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हाल ही में अल्मोड़ा से एक लड़की गायब हो गई थी। पुलिस ने लड़की को आखिरकार ढूंढ निकाला है।

girl abandoned with lover in almora

पुलिस ने लड़की को उसके प्रेमी के साथ अल्मोड़ा में अपने प्रेमी के साथ होटल से बरामद किया है। जी हां, यह मामला अल्मोड़ा का है। वही घर से भागी हुई जिस लड़की को पुलिस ने पकड़ा है उसने दावा किया है कि उसने अपनी प्रेमी से शादी कर ली है। बता दे कि घर से भाग गई लडक़ी की शिकायत उसके घर वालों ने पुलिस में करवाई थी। जिसके बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो युवती को अपने प्रेमी के साथ होटल के कमरे से गिरफ्तार किया गया। युवती ने बताया कि उसने मंदिर में अपने प्रेमी से शादी कर है और वह उसी के साथ रहना चाहती है। उसने घर से अचानक गायब होकर शादी करली। आगे पढ़िए

चार दिन बाद युवती को प्रेमी के साथ पुलिस ने होटल में बरामद किया। बता दें कि युवती को उसके स्वजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं युवती ने विवाह का हवाला देकर युवक के साथ रहने की बात कही है। दरअसल दन्यां थाने में बीते 26 अगस्त को एक व्यक्ति ने अपनी 19 वर्षीय पुत्री के अचानक लापता होने के संबंध में शिकायत की थी। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। बीते बुधवार को पुलिस को युवक और युवती के अल्मोड़ा स्थित एक होटल में रहने की सूचना मिली। देर शाम होटल में पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया। पहले दोनों को कोतवाली ले जाया गया, इसके बाद यहां से दन्यां थाने ले गए। वहीं युवती ने बताया कि उसने बागेश्वर निवासी प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह कर लिया है और अब वह उसी के साथ रहेगी। पुलिस ने युवती को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। युवती कहना है कि वह अपने प्रेमी से सच्चा प्यार करती है। पुलिस का कहना है कि आपसी बातचीत से मामला सुधर गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home