पीएम मोदी करेंगे बड़ा एलान...तारीख नोट करिए 23 जून...देवभूमि को भी उम्मीद !
Jun 14 2017 8:50PM, Writer:Shantanu
देवभूमि के इतिहास में सबसे बड़ा मौका आने वाला है। जी हां बात कर रहे हैं देश के महामहिम पद के लिए होने वाले चुनाव की। इस बार देवभूमि के भी एक नेता का नाम इस पद के लिए चर्चाओं में है। हालांकि अभी नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और अमित शाह ने इस बीच मुरली मनोहर जोशी के नाम पर भी मंथन किया है। मुरली मनोहर जोशी का जन्म उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था। बाद में वो उत्तर प्रदेश की राजनीति में कूद गए थे। इस नाम पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। इन सबके बीच देश के अगले राष्ट्रपति के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाला है। औपचारिक तौर पर बुधवार से इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी दल इस मुद्दे पर मंथन कर रहे हैं। एनडीए और यूपीए दलों के बीच इस बात लेकर चर्चा हो रही है कि किसे इस पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाए। तो इस बीच बड़ा सवाल ये उठने लगा है कि क्या देश को अगला राष्ट्रपति पहाड़ से ही मिलेगा ?
कांग्रेस सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश कर रही है। वहीं बीजेपी ने भी राष्ट्रपति पद के लिए अपनी रणनीति पर अमल करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए बीजेपी ने एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी मे राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और वेंकैया नायडू हैं। ये तीनों मिसकर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन में मदद करेंगे। बताया जा रहा है की पीएम मोदी सर्वसहमति से उम्मीदवार का चयन चाहते हैं। इसके लिए पीएम मोदी ने पार्टी के नेताओं से साफ साफ कह दिया है। उसी के बाद इस कमेेटी का गठन किया गया है। अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक 23 जून की तारीख तय की गई है। इसी दिन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का एलान किया जाएगा। वहीं यूपीए के दलों की एक बैठक बुलाई गई। इस बैठक में 10 सदस्यों की कमेटी ने भाग लिया। कमेटी में हर पार्टी से एक सदस्य है।
गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद यादव, प्रफुल पटेल, लालू यादव, सीताराम येचुरी, डेरेक ओ ब्रीयन, सतीश चंद्र मिश्रा, राम गोपाल यादव और आरएस भारती (द्रमुक) शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और विपक्ष की रणनीति पर चर्चा होगी। बात बीजेपी की करें तो बीजेपी के नेताओं ने पीएम मोदी को इस बारे में जानकारी दी है। प्रधानमंत्री से कहा गया है कि 17 दल एनडीए के पक्ष में हैं। ऐसे में एनडीए के लिए जरूरी समर्थन हासिल करना मुश्किल नहीं होगा। उसके बाद ये कहा जा रहा है कि 23 जून को उम्मीदवार के नाम का एलान किया जाएगा। 25 जून को पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना होंगे। उस से पहले ही इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर एलान कर दिया जाएगा। चुनाव 17 जुलाई को और नतीजा 20 जुलाई को आएगा। कुल मिलाकर 23 जून को देवभूमि का इंतजार खत्म हो सकता है।