उत्तराखंड में फिर भड़की आग, फिर आफत में फंसे पहाड़ के लोग
Jun 15 2017 6:32PM, Writer:रॉबिन बिष्ट
उत्तराखड के पहाड़ों पर एक बार फिर से आफत के बादल मंडराने लगे हैं। जंगल एक बार फिर से सुलगने लगे हैं। ताजा खबर ये है कि गंगोत्री के पास पांडव गुफा के इलाकों में देवदार के जंगलों ने भीषण आग पकड़ ली। इसके साथ ही तेज हवा इस आग को और भड़का रही है। हालांकि इस बीच उत्तरकाशी वन विभाग इस आग पर काबू पाने के लिए मुस्तैद दिख रहा है। बताया जा रहा है कि वन विभाग और एसडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने में इस टीम को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्द ही इस आग पर काबू नहीं पाया गया तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि गंगोत्री नेशनल पार्क में आग और भयंकर तरीके से फैलेगी। आग की वजह से इससे पहले भी उत्तराखंड में करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हुई है। ये अपने आप में पहला मौका है, जब गंगोत्री जैसे ठंडे इलाके में ऐसी भीषण आग लगी है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले तीन दशक से उन्होंने आग का इतना विकराल रूप कभी नहीं देखा। वन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि बुधवार को उत्तराखंड में जंगलों में आग लगने की तीन घटनाएं हुई हैं। खासकर गंगोत्री की बात करें तो इस इलाके में मौसम हमेशा ठंडा रहता है। बुद्धवार को भी यहां अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस था। इसके अलावा यहां का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस था। इसके साथ ही गंगोत्री रेंज में पांडव गुफा के नजदीक अचानक जंगल की आग भड़क उठी। जब लोगों ने धुएं का गुबार देखा तो इस बारे में खबर वन विभाग को की गई। इस आग को बुझाने के लिए वन विभाग, गंगोत्री नेशनल पार्क और एसडीआरएफ की 35 सदस्यों की टीम को तैयार किया गया है। खबर है कि इस टीम ने लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पांडव गुफा के पास आग बुझाने की भरसक कोशिश की। लेकिन इस बीच लोगों के लिए समस्या तेज हवा बनी। इस तेज हवा की वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया।
बताया जा रहा है कि ये आग पांडव गुफा से भी आगे बढ़ चुकी है और खतरनाक होती जा रही है । जंगल में मौजूद सूखी पत्तियां इस आग में घी डालने का काम कर रही हैं। फिलहाल आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। इसके साथ ही इस आग पर काबू पाने के बाद ही नुकसान का पता चलेगा। हालांकि इस बीच लोगों को शक है कि भेड़ बकरी पालने वालों ने आग जलाई होगी और बुझाना भूल गए। इस वजह से जंगल में लगातार आग फैलती रही। खबर है कि देर रात तक इस भयंकर आग पर काबू पाया जा सकेगा। इतना जरूर है कि ये वो वक्त है जब उत्तराखंड के तमाम जंगल आग की चपेट में आ जाते हैं। एक छोटी सी गलती बड़े खतरे को अंजाम दे सकती है। इसलिए अलर्ट रहिए, सावधान रहिए। हो सकता है कि आपकी एक छोटी की सावधानी एक बड़े जंगल को वीरान होने से बचा लेगी। खबर ये भी है कि इस आग से जंगली जानवरों को नुकसान हो रहा है। कई बार ऐसी भी खबरें आई हैं कि आग की वजह से जंगली जानवर गांव में भी घुस आए।