नए लुक में मारुति सुजुकी स्विफ्ट…पहाड़ों के लिए परफेक्ट है ये कार
Jun 15 2017 8:53PM, Writer:प्रगति
भारत में ये कार बेस्ट सेलर रह चुकी है। मारुति सुजुकी को इस कार से काफी फायदा भी हुआ है। आज भी ये कार देशभर के लोगों की पहली पसंद भी है। अब ये कार आपको नए लुक में नजर आने वाली है। जल्द ही आपके सामने स्विफ्ट हैचबैक का थर्ड जेनरेशन मॉडल आने वाला है। इस कार को जेनेवा मोटर शो में दिखाया गया है और वहां इस कार ने काफी वाहवाही बटोरी है। इस कार की दीवानगी का आलम ऐसा है कि भारत में तो कार लवर्स इसकी लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं। इस बेस्ट कार डील्स को पेश करने के साथ ही कंपनी का कहना है कि एक बार फिर से ये कार भारत में बिक्री के तमाम रिकॉर्ड्स अपने नाम करने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में यानी 2018 जनवरी में ये कार हिंदुस्तान की सड़कों पर फर्राटा भरती हुई नजर आएगी। बताया जा रहा है कि नई जेनरेशन वाली स्विफ्ट के लिए कंपनी ने करीब 1000 करोड़ का निवेश किया है। खासकर पहाड़ों के लिए तो ये कार शानदार साबित हो सकती है।
अब आपको बताते हैं कि इस कार में आपको क्या क्या बदलाव नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस कार को एकदम नए प्लेटफॉर्म हार्टेक्ट पर तैयार किया गया । इस कार का आर्किटेक्चर बलेनो और इग्निस से बिल्कुल अलग है। इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि हार्टेक्ट का आर्किटेक्चर हल्का, मजबूत और नई जेनरेशन के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि ये आर्किटेक्चर नई वाली स्विफ्ट को और भी ज्यादा स्पोर्टी लुक देगा। कंपनी का दावा है कि हार्ड प्लैटफॉर्म इस कार को और ज्यादा सुरक्षित बनाएगा। वहीं वजन में कम होने से इसकी परफॉर्मेंस राइड और हैंडलिंग पहले से काफी बेहतर हो सकेगी। कहा जा रहा है कि नई वाली स्विफ्ट में पतले हेडलैंप दिए गए हैं। इसके अलावा इस कार को और भी ज्यादा डिजिटल इन्स्ट्रूमेंट पैनल से लैस किया गया है। इस तरह से इस कार का डिजायन प्रीमियम फील देता है। इसके साथ ही इस कार में प्रीमियम इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
इसके अलावा इस नई स्विफ्ट में नया हेक्सागोनल हॉनीकॉम ग्रिल दिया गया है। इस कार में 1.3 लीटर का पेट्रोल इंजन फिट किया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें स्टार्ट से ही ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। कहा जा सकता है कि ये बेहतरीन कार है। इसके साथ ही एक्सपर्ट्स का कहना है कि नई वाली स्विफ्ट का मॉडल हल्के आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है, इसलिए इसमें ईंधन की कम खपत होगी। इस कार में पूरी तरह से नया डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम फिट है। इसके अलावा खास बात ये है कि इसमें ऐपल कारप्ले, ओआरवीएम, यूएसबी कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ एयूएक्स भी दिया गया है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस कार के पिछले हिस्से में नईLED टेल लाइट्स और मजबूत बंपर दिए गए हैं। कुल मिलाकर कहें तो मारुति एक बार फिर से बेस्ट कार डील्स पेश करने जा रही है। अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आने वाले वक्त में ये कार आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है।