image: Wife coaches husband with girlfriend in Haridwar

उत्तराखंड: संडे ऑफिस का बहाना बनाकर गर्लफ्रेंड के साथ घूम रहा था पति, पत्नी ने चप्पलों से पीटा

पत्नी अपनी पड़ोसन संग पार्क आई हुई थी। तभी उसने पति को एक पेड़ के नीचे बैठे देखा, साथ में एक लड़की भी थी। आगे जानिए पूरा मामला
Sep 11 2023 6:27PM, Writer:कोमल नेगी

संडे का दिन ज्यादातर लोग अपने परिवार संग बिताते हैं, लेकिन अगर पति हर संडे गायब रहने लगे तो शक होना लाजिमी है।

Wife coaches husband with girlfriend in Haridwar

हरिद्वार में भी एक पति रविवार के दिन दफ्तर जाने का बहाना कर गर्लफ्रेंड को घुमा रहा था। बीते दिन भी वो गर्लफ्रेंड को लेकर पार्क में प्यार भरी बातें कर रहा था, लेकिन तभी वहां पत्नी धमक पड़ी। गुस्साई पत्नी ने आव देखा न ताव चप्पल उतार कर वहीं पर पति को धुनना शुरू कर दिया। पत्नी ने पति की शर्ट भी फाड़ दी। इस बीच प्रेमिका हाथ जोड़कर किसी तरह वहां से निकल गई, लेकिन पत्नी ने पति की खूब खबर ली। मामला भेल के स्वर्ण जयंती पार्क क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां सुभाषनगर में रहने वाला एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड संग घूम रहा था। युवक ने पत्नी से कहा था कि वो दफ्तर जा रहा है। पत्नी भी वजन कम करने के लिए पार्क पहुंची हुई थी। आगे पढ़िए

यहां उसने पति को एक पेड़ के नीचे बैठे देखा, साथ में एक लड़की भी थी। पहले तो पत्नी को यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन जब उसने फोन किया तो पति ने कहा कि अभी वो ऑफिस में है और बाद में बात करेगा। इस पर पत्नी ने फोन काटा और चप्पल लेकर पति के सामने पहुंच गई। पत्नी को देख पति सकपका गया, वो वहां से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पत्नी ने पति के बाल पकड़ कर उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। पत्नी के साथ आई पड़ोसन ने प्रेमिका को भी लताड़ लगाई। बाद में प्रेमिका वहां से निकल गई। हंगामा बढ़ने पर लोगों ने किसी तरह युवक को पत्नी के चंगुल से छुड़ाया। बताया जा रहा है कि युवक सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। पूरे इलाके में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home